सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शिक्षक ने ऑफिस में घुसकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को बेल्टों से पीट दिया। यह पूरी घटना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के ऑफिस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके बाद बीएसए ने पुलिस को फोन कर आरोपी शिक्षक बृजेन्द्र वर्मा को गिरफ्तार कराया।

बेसिक शिक्षा अधिकारी को बेल्टों से पीटा

बताया जा रहा है कि हेड मास्टर बृजेंद्र वर्मा अपने खिलाफ दर्ज शिकायतों के बारे में बीएसए को स्पष्टीकरण देने उसके ऑफिस पहुंचा था। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई और टीचर ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह पर 4 सेकेंड में 5 बार बेल्ट बरसा दिया। जब बचाव के लिए बीसीए ने पुलिस को फोन लगाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसे भी तोड़ दिया। इतना नहीं आरोपी ने बीचबचाव कर रहे लिपिक प्रेम शंकर मौर्या से भी मारपीट की।

READ MORE: कटरा बाजार में बड़ा बवाल: BJP विधायक-ब्लॉक प्रमुख के समर्थकों में मारपीट, आधा दर्जन घायल

महिला शिक्षक ने की थी शिकायत

घटना को लेकर बीएसए ने कहा कि हेडमास्टर ने अपने स्कूल की एक सहायक टीचर को लापरवाही बरतने का नोटिस थमा दिया। साथ ही उसे कई राजनीतिक ग्रुपों में शेयर कर दिया। जिसका शिक्षिका ने विरोध किया और हेड मास्टर के खिलाफ शिकायत की। इसी शिकायत के संबंध में उसे जवाब देने के लिए ऑफिस बुलाया और दोबारा ऐसा काम न करने की चेतावनी दी। जिस पर हेड मास्टर गुस्सा हो गया।