कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

पटना में कांग्रेस CWC की महत्वपूर्ण बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी गहन चर्चा, (समय-सुबह 9:45 बजे)

आजादी के बाद आज पहली बार पटना में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक होनी है। यह बैठक कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में सुबह 9:45 बजे आयोजित की जाएगी। इस बैठक में ‘वोट चोरी’ और अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए टैरिफ सहित राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव दीपा दास मुंशी और सैयद नासिर हुसैन, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार समेत बिहार के कई शीर्ष नेता शामिल होंगे।

जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री रहेंगे मौजूद, (समय-दोपहर 12 बजे)

जदयू कार्यालय में आज जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में आम जनता अपनी समस्याएं और शिकायतें सीधे पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के सामने रख सकेगी। कार्यक्रम का समय दोपहर 12 बजे निर्धारित किया गया है। इस जनसुनवाई में राज्य सरकार के मंत्री भी मौजूद रहेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का आश्वासन देंगे। पार्टी का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है, ताकि स्थानीय स्तर पर उठने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।

नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, इन मुद्दों पर चर्चा संभव, (समय-दोपहर 12 बजे)

नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा द्वारा आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इस दौरान मंत्री कई अहम मुद्दों पर मीडिया को संबोधित करेंगे। संभावना है कि वे नगर विकास से जुड़ी नई योजनाओं, चल रही परियोजनाओं की प्रगति और आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तार से जानकारी देंगे। साथ ही शहरों में बुनियादी ढांचे के विकास, स्वच्छता अभियान, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए उठाए गए कदमों पर भी चर्चा की जा सकती है।

विधानसभा चुनाव को लेकर आप की अहम बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा, (समय-दोपहर 3 बजे)

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से संगठनात्मक गतिविधियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में पार्टी की एक अहम बैठक आज आयोजित की जाएगी। यह बैठक पटना स्थित आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होगी। इसमें संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, जिलाध्यक्षों और विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी नेताओं की मौजूदगी रहेगी।

बैठक का आयोजन आज दोपहर 3 बजे किया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इसमें विधानसभा चुनाव की तैयारियों, उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया, प्रचार-प्रसार की रणनीति और बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय करने जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें- यूपी का फार्मूला बिहार में आजमाने की तैयारी, बसपा के लिए चुनौतियों से भरा रास्ता, नया समीकरण उभरा!