Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (23 सितंबर 2025) की खबरों में CM रेखा गुप्ता बोलीं- स्वच्छता अभियान में मेरी फोटो वाले पोस्टर नहीं लगने चाहिए; ED ने AAP नेता सत्येंद्र जैन की 7.44 करोड़ की प्रॉपर्टी की जब्त; मंदोदरी का किरदार नहीं निभाएंगी पूनम पांडेय; दिल्ली सरकार का दिवाली तोहफा, AAP ने जारी की नए जिला अध्यक्षों की सूची प्रमुख रही।

1. CM रेखा गुप्ता बोलीं- स्वच्छता अभियान में मेरी फोटो वाले पोस्टर नहीं लगने चाहिए
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने मंगलवार को राजधानी में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेते हुए दिल्लीवासियों से अपील की कि वे शहर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करें। सीएम ने साफ कहा कि संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से राजनीतिक कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी कि वे किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पोस्टर चिपकाने या दीवारों पर लिखावट करने से बचें। उन्होंने कहा, “दीवारों पर पोस्टर लगाने या लिखावट करने से हमारी प्यारी दिल्ली की सुंदरता बिगड़ती है। यह शहर हम सबका है और इसे स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है।” रेखा गुप्ता ने लोगों से अपील की कि वे सरकारी और निजी संपत्ति की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और राजधानी को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने में सहयोग करें।

2. ED ने AAP नेता सत्येंद्र जैन की 7.44 करोड़ की प्रॉपर्टी की जब्त
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र कुमार जैन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ईडी ने सत्येंद्र जैन की 7.44 करोड़ रुपये की बेनामी प्रॉपर्टी को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत की गई है। दरअसल, ईडी की ये जांच सीबीआई द्वारा दर्ज की गई उस एफआईआर पर आधारित है, जो 24 अगस्त 2017 को दर्ज हुई थी। इसमें आरोप था कि मंत्री रहते हुए (फरवरी 2015 से मई 2017 के बीच) सत्येन्द्र जैन ने अपनी आमदनी से कहीं ज्यादा संपत्ति बनाई।

3. मंदोदरी का किरदार नहीं निभाएंगी पूनम पांडेय
पूनम पांडे का नाम दिल्ली की रामलीला के लिए मंदोदरी की भूमिका निभाने के तौर पर जब सामने आया तो सोशल मीडिया पर इसका पुरजोर विरोध किया गया और अब आलम यह है कि मंदोदरी का रोल निभाने वाली पूनम पांडे को रामलीला की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। लव कुश रामलीला कमेटी ने विरोध के बाद ये फैसला लिया है।

4. दिल्ली सरकार का दिवाली तोहफा
दिल्ली की जनता के लिए इस दिवाली खुशखबरी है। यदि आप पानी के बिलों की भारी-भरकम राशि और उस पर लगने वाले लेट पेमेंट चार्ज से परेशान हैं, तो दिल्ली सरकार आपके लिए वन-टाइम सेटलमेंट स्कीम लेकर आ रही है। इस योजना के तहत पुराने बिलों पर लगने वाले लेट पेमेंट चार्ज को माफ किया जाएगा। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस स्कीम को सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है और इसे जल्द ही लागू किया जाएगा।

5. AAP ने जारी की नए जिला अध्यक्षों की सूची
आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए नए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bhardwaj) ने 22 सितंबर को X पर पोस्ट कर यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि नई नियुक्तियां पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक सुदृढ़ करेंगी और चुनावी रणनीतियों को और प्रभावी बनाएंगी।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
फ्लाइट के पहिये में छिपकर काबुल से दिल्ली पहुंचा 13 साल का लड़काः दिल्ली हवाईअड्डे पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। जब रविवार सुबह एक 13 वर्षीय लड़का काबुल से दिल्ली आने वाली कम एयर की उड़ान के लैंडिंग गियर डिब्बे में छिपकर किसी तरह हिन्दुस्तान पहुँच गया। यह घटना 21 सितंबर की सुबह करीब 11:10 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान की KAM एयरलाइन की फ्लाइट RQ-4401 काबुल के हामिद करजई एयरपोर्ट से भारतीय समयानुसार सुबह 8:46 बजे रवाना हुई और सुबह 10:20 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर उतरी। (पूरी खबर पढ़े)
दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटनाः राजधानी दिल्ली से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जामिया नगर इलाके में एक मानसिक रूप से अस्थिर बेटा अपनी बीमार मां के मौत के बाद चार दिन तक बेडरूम के बाहर भूखा-प्यासा बैठा रहा। बेटे को लगा कि मां दरवाजा खोलेगी और उसे खाना खिलाएगी, लेकिन वह यह नहीं जानता था कि उसकी मां की मौत हो चुकी है। वहीं, पिता भी गंभीर बीमारी के कारण बेड पर लेटे थे और उन्हें भी इसकी भनक नहीं लगी कि उनकी पत्नी अब जीवित नहीं हैं। चार दिन तक किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद बेटी के हांगकांग से मामा को फोन आया, जिससे पूरा मामला सामने आया और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पिता को एम्स ट्रॉमा सेंटर और बेटे को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। (पूरी खबर पढ़े)
NSUI ने BJP-RSS पर लगाया वोट चोरी का आरोपः कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) ने आरएसएस और BJP पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उन्होंने देशभर के छात्रों और नागरिकों की आवाज़ को जोड़ते हुए 1 लाख पोस्टकार्ड एकत्र किए हैं। संगठन का कहना है कि ये पोस्टकार्ड जल्द ही राष्ट्रपति को सौंपे जाएंगे, ताकि लोकतंत्र की रक्षा की मांग सीधे देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद तक पहुंच सके। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक