CM Nitish Viral Video: बेतिया में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुले मंच पर ऐसा कुछ कर दिया, जिससे एक बार फिर से उनके मानिसक स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठने लगा है। दरअसल कार्यक्रम के दौरान मंच पर स्थानीय नेता शॉल ओढ़ाकर मुख्यमंत्री का सम्मान कर रहे थे। इसी क्रम में बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम और मौजूदा समय में बीजेपी मंत्री रेणु देवी भी सीएम नीतीश का स्वागत करने पहुंची।
पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी को ओढ़ाई शॉल
हालांकि इस दौरान सीएम नीतीश ने रेणु देवी के हाथों से शॉल लेते हुए उन्हें ही अजिबो गरीब तरह से शॉल ओढ़ा दिया। इस दौरान सीएम नीतीश के बगल में खड़े डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री विजय कुमार चौधरी कुछ समय के लिए असमंजस में पड़ गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने एक बार फिर नीतीश कुमार के व्यवहार और उनके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। कई लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री अकसर सार्वजनिक कार्यक्रमों में अजीबो-गरीब हरकतें करते नज़र आते हैं। यही वजह है कि इस बार भी उनका यह अंदाज़ चर्चा और सवालों का कारण बन गया है।
पहले भी वायरल हो चुके हैं कई वीडियो
गौरतलब है कि इससे पहले भी नीतीश कुमार कई मौकों पर अचानक कुछ ऐसा कर चुके हैं, जिसने लोगों को हैरान कर दिया था। कभी मंच पर नेताओं को गले लगाना, पैर पकड़ना, कभी अचानक भाषण बीच में छोड़ देना तो कभी राष्ट्रगान के दौरान हंसना और ताली बजाना जैसे असामान्य गतिविधियों के ऐसे कई वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं।
राजनीतिक गलियारों में जहां इसे उनकी बढ़ती उम्र और थकान से जोड़कर देखा जा रहा है, वहीं विपक्षी दल इस मौके को सरकार पर निशाना साधने के लिए भी इस्तेमाल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जिससे यह मुद्दा और ज्यादा सुर्खियों में आ गया है।
1100 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल मंगलवार को बेतिया के वाल्मीकिनगर में लगभग 1100 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- यूपी का फार्मूला बिहार में आजमाने की तैयारी, बसपा के लिए चुनौतियों से भरा रास्ता, नया समीकरण उभरा!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें