शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून ने अभी विदाई नहीं ली है, और तीन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए सिवनी, मंडला और बालाघाट में येलो अलर्ट जारी किया है, जहां ढाई इंच से ज्यादा बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक ट्रफ की सक्रियता के कारण मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बारिश का दौर तेज हो गया है। 

READ MORE: MP Morning News: शक्ति की भक्ति महापर्व का तीसरा दिन, ग्वालियर के करौली माता मंदिर पर लगा भक्तों का तांता, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज, सीएम डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम 

सिवनी, मंडला और बालाघाट में अगले 24 घंटों में गरज-चमक के साथ तेज वर्षा हो सकती है, जिसकी मात्रा 2.5 इंच से अधिक रहने की संभावना है। इन जिलों में बाढ़, जलभराव और यातायात बाधित होने का खतरा बना हुआ है। अन्य जिलों जैसे डिंडोरी, कटनी और सागर में भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। 

मानसून सीजन में कुल 44 इंच बारिश दर्ज की गई

प्रदेश में अब तक मानसून सीजन में कुल 44 इंच बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य औसत से 19 प्रतिशत अधिक है। यह आंकड़ा खरीफ फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है, लेकिन अधिक वर्षा से कुछ इलाकों में बाढ़ की स्थिति भी पैदा हो रही है। गुना जिले में सबसे अधिक 65.4 इंच बारिश हुई, जबकि खरगोन में सबसे कम। 

अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मानसून की सक्रियता

उत्तर भारत से मानसून धीरे-धीरे विदा हो रहा है। गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब से मॉनसून ने अलविदा कह दिया है, जहां सितंबर के अंत तक विदाई पूरी हो चुकी है। लेकिन मध्य प्रदेश में स्थिति अलग है। यहां अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मानसून की सक्रियता जारी रहने की संभावना है, जिससे बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। विशेषज्ञों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में नया लो प्रेशर क्षेत्र बनने से यह प्रभाव बढ़ सकता है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H