टुकेश्वर लोधी, आरंग। आगामी त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने के उद्देश्य से अवैध शराब बिक्री में संलिप्त लोगों के खिलाफ आरंग पुलिस ने कार्रवाई की है. इस बड़ी कार्रवाई में 11 लोगों को कुल 246 पौव्वा अवैध शराब के साथ पकड़ा है. इनमें से 5 लोगों को जेल भेज दिया गया है, वहीं 6 अन्य आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.
आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरंग थाना क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर निगरानी रखी जा रही थी. आगामी त्योहार को देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने के उद्देश्य से आरंग पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर एक साथ कई जगहों में दबिश दी गई थी. इस दौरान कुल 11 आरोपियों से 246 पौव्वा अवैध शराब बरामद किया गया था. सभी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.

आरंग पुलिस के इस ताबड़तोड़ कार्रवाई में उपनिरीक्षक चेतन दुबे, सउनि छबिराम साहू, अनिल चन्द्रवंशी, सोनप्रसाद राजेत्री, प्रआर रामकुमार भारती, मुकेश टंडन, आरक्षक महेन्द्र बघेल, पुरोहित कोसले, चुड़ामनी साहू, नियाज खान, केजूराम पिस्दा, भानू वर्मा, बंशीलाल साहू, दीनदयाल सोनवानी, महिला आरक्षक चन्द्रकिरण सोनकर, दीप्ति साहू एवं सैनिक दुर्गेश चन्द्राकर की विशेष भूमिका रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H