सीतापुर. ऑफिस में बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को पीटने वाले हेड मास्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मंगलवार को हेड मास्टर बृजेंद्र वर्मा बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह को ऑफिस में अपने खिलाफ हुई शिकायत की सफाई देने गए थे. BSA साहब को सफाई पसंद नहीं आई इससे हेडमास्टर साहब को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने BSA को उन्हीं के ऑफिस में बेल्ट से जी भर के कूट दिया, किसी तरह स्टाफ ने BSA साहब को बचाया. अब BSA की तहरीर पर FIR दर्ज कर पुलिस ने हेड मास्टर को हिरासत में ले लिया है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को हेड मास्टर बृजेंद्र वर्मा अपने खिलाफ दर्ज शिकायतों के बारे में बीएसए को स्पष्टीकरण देने उसके ऑफिस पहुंचा था. इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई और टीचर ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह पर 4 सेकेंड में 5 बार बेल्ट बरसा दिया. जब बचाव के लिए बीसीए ने पुलिस को फोन लगाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसे भी तोड़ दिया. इतना नहीं आरोपी ने बीचबचाव कर रहे लिपिक प्रेम शंकर मौर्या से भी मारपीट की.

इसे भी पढे़ं : हेड मास्टर की दबंगई! ऑफिस में घुसकर BSA को बेल्ट से पीटा, हाथ से छीनकर मोबाइल भी तोड़ा

घटना को लेकर बीएसए ने कहा कि हेडमास्टर ने अपने स्कूल की एक सहायक टीचर को लापरवाही बरतने का नोटिस थमा दिया. साथ ही उसे कई राजनीतिक ग्रुपों में शेयर कर दिया. जिसका शिक्षिका ने विरोध किया और हेड मास्टर के खिलाफ शिकायत की. इसी शिकायत के संबंध में उसे जवाब देने के लिए ऑफिस बुलाया और दोबारा ऐसा काम न करने की चेतावनी दी. जिस पर हेड मास्टर गुस्सा हो गया.