रायपुर। हर्षित लैंडमार्क में चार दिन चले महाबचत उत्सव में दर्जनों परिवार सिंघानिया बिल्डकॉन के संतुष्ट कस्टमर ग्रुप में जुड़ गए इस विश्वास के साथ कि आज बुकिंग करा रहे हैं और अगली दीवाली अपने घर में मनायेंगे. वे इस बात को लेकर खुश थे कि बुकिंग करा ली तो ईएमआई नहीं देना पड़ेगा. और जो कीमत देकर वे फ्लैट ले रहे हैं. उसमें जीएसटी के साथ और भी छूट हैं, साथ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली 2.67 लाख रुपए का निश्चित फायदा भी मिलेगा.
हर्षित लैंडमार्क महाबचत उत्सव वाकई फ्लैट लेने वालों के लिए बचत का सौदा था. कुछ कस्टमर परिवार तो ऐसे पहुंचे हुए थे जो विकल्प के तौर पर कई जगहों पर प्रापर्टी देख चुके थे, लेकिन आखिर में उन्हे पसंद आया तो केवल हर्षित लैंडमार्क. क्यों इसका कारण भी वे बताते हैं कि जिस लोकेशन व जिस बजट पर फ्लैट उन्हे उपलब्ध कराया जा रहा है कुछ साल बाद यहां अपन मकान खरिदना सपने के समान होगा. इसलिए कि उसमें सब कुछ फ्यूचर को देखकर ही तैयार किया जा रहा है. आज यदि 13.75 लाख में फ्लैट ले रहे हैं जिसमें (जीएसटी, ओपन एरिया दोपहिया पार्किंग, बिजली कनेक्शन व पावर बैक अप) पूरी तरह मुफ्त हैं और साथ में 2.67 लाख की पीएम आवास योजना की छूट को शामिल करें तो कुल वास्तविक कीमत काफी कम बैठता है. उन्हे बिल्डर्स का यह प्रस्ताव भी पसंद आया कि पहले देखो-परखो और जब संतुष्ट हो जाओ तभी बुकिंग कराओ. एक बड़े तबके को इस बात से राहत नजर आ रही थी कि बैंक के लोन लेने की प्रक्रिया सहज ही बिल्डर्स की गुडविल पर उन्हे उपलब्ध हो गई जो शायद उन्हे व्यक्तिगत तौर पर नहीं मिल पाती.
सिंघानिया बिल्डकान के चेयरमेन सुबोध सिंघानिया ने कहा कि जिन लोगों ने आज बुकिंग करायी और पजेशन का जो समय उन्हे बताया गया है निश्चित तौर प्रदान करेंगे, लेकिन क्वालिटी की गुणवत्ता से कहीं समझौता नहीं करेंगे. आज इस महाबचत उत्सव को देखकर लगा कि अब काफी संख्या में लोगों को जल्द ही उनके किराये के मकान से मुक्ति मिल जायेगी। जितनी सहुलियत उनके तरफ से हो सकती है वे देने का प्रयास करते हैं। हर्षित लैंडमार्क में मिड सेगमेंट के लोगों ने अपने बजट पर पाया प्रोजेक्ट, यह साइट पर पहुंचे हुए लोगों के बातचीत से पता चल रहा था.
महाबचत उत्सव का लाभ सभी वर्ग के लोगों ने उठाया जिसमें समूचे छत्तीसगढ़ से लोग पहुंचे हुए थे. गौरतलब है कि हर्षित लेंडमार्क को राजधानी में प्राइम लोकेशन का सबसे बेस्ट प्रोजेक्ट माना गया है. इसलिए कि इसकी कनेक्टिविटी रायपुर के साथ दुर्ग-भिलाई व बिलासपुर से समान रूप से है. हीरापुर (रिंग रोड) से मात्र 100 मीटर की दूरी में 6 लेन चैड़ी सड़क पर एम्स के पास हर्षित लेंडमार्क स्थित है. फिलहाल तीन फेस में तीन प्रकार (1 से 3 बीएचके) के फ्लैट बनाकर दे रहे हैं. एक कम्पलीट टाउनशिप है की तमाम सुविधाएं यहां मुहैया करायी गई है इसलिए सैकड़ों कस्टमर एक बार सिंघानिया बिल्डकान से जुड़े और संतुष्ट ग्राहक परिवार की संख्या में इजाफा हुआ.