लखनऊ. सचिवालय प्रशासन में 13 अनुसचिव का का ट्रांसफर कर दिया गया है. सेक्शन अफसर से प्रमोशन हुए अनुसचिव को यथावत विभाग में रखा गया है. अनिंदेंद्र कुमार खाद्य रसद को यथावत रखा गया है. वहीं धर्मेंद्र कुमार अनु सचिव खाद्य एवं औषधि से गृह विभाग भेजे गए हैं. राजमन सरोज अनु सचिव उच्च शिक्षा से मुख्यमंत्री विभाग में भेजे गए हैं. अशोक कुमार राम अनु सचिव पंचायतीराज से नियोजन विभाग, किसलय सिंह अनु सचिव बेसिक से पंचायतीराज विभाग में भेजे गए हैं.

इसके अलावा कृपा शंकर जैसवार अनु सचिव नगर विकास से सचिवालय प्रशासन, कपिल देव अनु सचिव माध्यमिक शिक्षा से खादी ग्रामोद्योग तत्काल ज्वाइन करने के लिए स्वतः रिलीव कर दिए गए हैं. सुनील कुमार सरोज अनु सचिव वित्त में यथावत रखा गया है. अवधेश कुमार यादव अनु सचिव कार्यक्रम कार्यवान्यन को भी यथावत रखा गया है. राजेश कुमार मौर्य अनु सचिव गृह को भी यथावत रखा गया है.

इसे भी पढ़ें : ऑफिस में BSA को पीटने वाले हेड मास्टर के खिलाफ FIR, शिकायत पर सफाई देने पहुंचे बृजेंद्र वर्मा ने अधिकारी की बेल्ट से की थी पिटाई

विनोद त्रिपाठी अनु सचिव राज्यकर से उद्यान विभाग में भेजे गए हैं. वहीं राम चरण राम अनु सचिव मत्स्य विभाग में यथावत हैं.
संकटा प्रसाद अनु सचिव उद्यान से सचिवालय प्रशासन भेजे गए हैं.