कुंदन कुमार, पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं, चुनाव लड़ने वाले भावी उम्मीदवार लगातार अपने जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं। बात करे भभुआ विधानसभा की तो यहां से विभा कुमारी अपने पति के राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। विभा कुमारी राजद से चुनाव लड़ सकती है।

भभुआ से 3 बार के विधायक थे प्रमोद सिंह

बता दें कि विभा कुमारी के पति डॉ प्रमोद सिंह जो 2000 , 2005, 2010 में भभुआ से चुनाव जीतकर विधायक बने। प्रमोद सिंह 2000-05 में आरजेडी से, 2010 में लोजपा से चुनाव जीत कर जदयू में शामिल हुए। वह लंबे समय तक जदयू के कैमूर जिले से जिलाध्यक्ष रह चुके थे। 21 जनवरी 2025 को सांस की बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई।

प्रमोद सिंह की मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने उनके परिजनों से बात किया था। उनके मौत से राजनीतिक गलियारों में सोक की लहर दौड़ गई थी। लंबे अरसे तक राजनीति में रहकर तीन बार भभुआ से विधायक रहे जिसके बाद अब उनकी पत्नी अपने पति की राजनीतिक विरासत को फिर से बढ़ाने के लिए मैदान में उतरी है। राजनीति गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है कि वह राजद से चुनाव लड़ेगी, जिसे लेकर राजनीति गरमा गई है। विभा कुमारी अपने पति के विकास कार्य जो अधूरे हैं, उसे पूरा करने के लिए इस बार विधानसभा में पहली बार किस्मत आजमाएंगी।

राजद से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

विभा कुमारी का कहना है कि मेरे पति डॉ प्रमोद सिंह लंबे समय तक राजनीति में रहे। लगातार तीन बार भभुआ से विधायक रहे। आज वो दुनिया मे नहीं है, उनके राजनीतिक सफर को आगे बढ़ाने के लिए मैं पहले बार राजनीति में आई हूं। राजद के आलाकमान मुझे सीट देते हैं, तो अपने पति के अधूरे कार्य को पूरा करूंगी। इसलिए जनता से लगातार जनसंपर्क में जुटी हूं।

पिता जी लड़ाना चाहते थे चुनाव- विकास

वहीं, पूर्व विधायक डॉ प्रमोद सिंह के पुत्र विकास कुमार ने कहा कि, मेरे पिता भभुआ से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं। अब वह नहीं है, पर माता जी को राजनीति में लाने का प्लान पिताजी का ही था। वह कहते थे कि इस बार चुनाव पत्नी ही लड़ेगी, उसी को लेकर आज मेरी माता जी चुनावी मैदान में है। उन्होंने बताया कि, राजद से सीट अभी कंफर्म नहीं हुआ है। अगर आलाकमान आदेश देता है तो मेरी माता जी भभुआ से राजद की ओर से चुनाव लड़ेंगी।

ये भी पढ़ें- पटना में ‘अतिपिछड़ा न्याय संकल्प’ का आगाज करेंगे राहुल गांधी, तेजस्वी संग सीट शेयरिंग पर हो सकती है फाइनल डील