नितिन नामदेव, रायपुर। वफ्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज के गरबा से मुस्लिमों के दूर रहने की अपील पर सियासत शुरू हो गई है. एक तरफ जहां कांग्रेस प्रवक्ता ने वक्फ बोर्ड को भाजपा का टूलकिट बता दिया है. वहीं दूसरी ओर भाजपा विधायक ने गरबा को आस्था से जुड़ा आयोजन बताते हुए इसी सोच के साथ परिवार के साथ शामिल होने की बात कही है.
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने वक्फ बोर्ड की अपील को सस्ती लोकप्रियता के लिए जारी करना बताते हुए कहा कि गरबा हिन्दुओं के आस्था का पर्व है. वफ्फ बोर्ड केवल सस्ती राजनीति औऱ लोकप्रियता हासिल करना चाहता है. मैंने तो न कभी हिन्दू को मस्जिद में नमाज पढ़ते देखा है, और न ही न ही मुसलमानों को गरबा में. वफ्फ बोर्ड भाजपा की टूलकिट की तरह काम कर रहा है.

वहीं वक्फ बोर्ड की अपील पर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि (अध्यक्ष) डॉ. सलीम राज बड़े नेता हैं, वो ऐसा-वैसा बयान नहीं देते हैं. गरबा का कल्चर 10 साल से आया है. भारत में सभी समाज के लोग रहते हैं. हम आपस में सबका सम्मान करते हैं. गरबा में सभी आएं, परिवार के साथ आएं. लेकिन इस आस्था के साथ आए कि देवी माता के लिए पहुंचे हैं.
नेता प्रतिपक्ष पर भी मचा बवाल
वहीं नगर निगम नेता प्रतिपक्ष विवाद पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अभी तक सभापति का कोई बयान ही नहीं आया है. कांग्रेस पार्षदों ने कैसे अभिमत दिया. निगम सभापति को अभिमत लेने का कोई अधिकार ही नहीं है. साथ ही सवाल किया कि सभापति ने नगर निगम के किस एक्ट के तहत यह परीक्षण किया है? उनका कोई अधिकार नहीं है. कांग्रेस ने आकाश तिवारी को अपना पार्षद दल का नेता चुना था. यह भाजपा स्तरहीन राजनीति है.
वहीं विधायक पुरंदर मिश्रा ने रायपुर नगर निगम में कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष को लेकर मचे बवाल पर कहा कि मैं सभी बगावती तेवर वालों से निवेदन करता हूं कि आएं भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लें. ट्रेनिंग करें, काम करें और छत्तीसगढ़ महतारी का काम करें. बड़े नेता में झगड़ा होता है तो आकाश तिवारी बनेगा बोलते हैं. इसीलिए कांग्रेस को जनता ने विदा कर दिया है. आप देखिए जेल में कांग्रेस के कितने लोग हैं.
कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष की कोई हैसियत नहीं
इधर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस में जिला अध्यक्ष के चयन के लिए पर्येवक्षकों की नियुक्ति पर कहा कि कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष की कोई हैसियत नहीं है. राहुल गांधी वहीं से जिला अध्यक्ष बनाएंगे. मै बधाई देता हूं इनकी सोच को जो आलू के बदले सोने का भंडारण करते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी सबका समायोजन करके पद देती है. कांग्रेस परिवार की पार्टी है, एक परिवार से सब चल रहा है. उनके पास कोई विषम परिस्थिति में हर तीन साल में चुनाव होता है.