हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार, 24 सितंबर को शेयर बाजार में अचानक गिरावट देखने को मिली. सुबह से ही बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स लगभग 350 अंक लुढ़ककर 81,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी करीब 100 अंक टूटकर 25,080 के आसपास पहुंच गया. यह गिरावट निवेशकों के लिए चौंकाने वाली रही, क्योंकि कल के कारोबार में बाजार अपेक्षाकृत संभला हुआ नजर आ रहा था.

सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा नुकसान टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और एयरटेल के शेयरों को उठाना पड़ा. वहीं, सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर पर सबसे ज्यादा दबाव बना हुआ है.
वैश्विक बाजारों में भी मिश्रित रुझान देखने को मिला. जापान का निक्केई 0.43% गिरकर 45,300 पर और कोरिया का कोस्पी 1.24% टूटकर 3,443 पर कारोबार कर रहा है. दूसरी ओर, हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.86% चढ़कर 26,383 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.63% की तेजी के साथ 3,845 पर है. अमेरिका में 23 सितंबर को डाउ जोन्स 0.19% गिरकर 46,293 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.95% और S&P 500 इंडेक्स 0.55% फिसले.
निवेशकों की खरीद-बिक्री पर नजर डालें तो 23 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 3,551 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इसके विपरीत घरेलू निवेशकों (DIIs) ने लगभग 2,671 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की.
सितंबर महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने 17,033 करोड़ रुपये की भारी बिकवाली की है, जबकि घरेलू निवेशकों ने इसी अवधि में 43,578 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. अगस्त माह में भी यही तस्वीर रही थी, जब FIIs ने 46,903 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी, वहीं DIIs ने 94,829 करोड़ रुपये की मजबूत खरीदारी की थी.
अगर मंगलवार, 23 सितंबर के कारोबार पर गौर करें तो सेंसेक्स 58 अंक टूटकर 82,102 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 33 अंक गिरकर 25,170 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स में करीब 370 अंकों का उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया.
इस दौरान टेक महिंद्रा, ट्रेंट, एचयूएल, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 2% तक की गिरावट देखने को मिली. इसके विपरीत एक्सिस बैंक, एसबीआई, मारुति, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों ने बाजार को सहारा दिया और 2% तक की मजबूती के साथ बंद हुए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक