Donald Trump’s Moy-Moy Video Viral: जिनेवा में चल रहे संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के 60वें सत्र में भाग लेने पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मोय-मोय हो गया। ट्रंप के साथ ये अजीब वाकया एक बार नहीं, बल्कि दो बार फेस करना पड़ा। पहला वाकया उस समय हुआ, जब डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ UN महासभा को संबोधित करने के लिए असेंबली जा रहे थे। ट्रंप और मेलानिया UN असेंबली जाने के लिए जैसे ही एस्केलेटर पर चढ़े बंद हो गया।

वहीं दूसरी बार ट्रंप को उस समय अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा, जब UN महासभा को संबोधित कर रहे थे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने जैसे ही भाषण की शुरुआत की तो टेलिप्रॉम्प्टर खराब हो गया। भाषण के दौरान एक रोचक मोमेंट तब आया जब रूसी डिप्लोमैट्स मोबाइल में ट्रम्प के भाषण का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे।

ट्रम्प ने भाषण के बाद ‘ट्रुथ सोशल’ पर कहा- पोडियम तक जाने वाला एस्केलेटर अचानक रुक गया था और भाषण के दौरान टेलिप्रॉम्प्टर खराब हो गया था। इन टेक्निकल खामियों ने मेरे भाषण को इंट्रेस्टिंग बना दिया। UN के इक्विपमेंट थोड़े पुराने हो गए हैं। ट्रम्प ने यह भी कहा कि उनका भाषण बहुत अच्छा रहा और इसे लोगों ने खूब सराहा। एनर्जी और अवैध प्रवासी जैसे मुद्दे चर्चा का हिस्सा रहे। UN इन मुद्दों को उठाने के लिए सबसे सही जगह थी।

ट्रम्प ने फिर भारत-PAK जंग रुकवाने का दावा किया

ट्रम्प ने UN में अपने भाषण के दौरान एक बार फिर भारत-पाकिस्तान की बीच जंग रुकवाने का दावा किया। ट्रम्प ने कहा- दुनिया में जारी 7 जंग रुकवाने की जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र की थी, लेकिन मैंने ये सभी जंग खत्म कराईं।

ट्रम्प ने अवैध प्रवासियों, अमेरिका के आर्थिक हालात, रूस-यूक्रेन जंग, इजराइल-हमास जंग, कार्बन फुट प्रिंट जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी। अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार ट्रम्प ने UNGA को संबोधित किया। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति रहते आखिरी बार 2020 में UN को संबोधित किया था।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m