मथुरा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को मथुरा दौरे पर आ रही हैं. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. राष्ट्रपति के दौरे से पहले डीजीपी और अपर मुख्य सचिव बुधवार को सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे हैं. राष्ट्रपति निधिवन में पौधा लगाएंगी. इसके बाद वे गौ दान भी करेंगी. महामहिम प्रेसिडेंशियल ट्रेन से मथुरा पहुंचेंगी.
इस यात्रा के लिए भारतीय रेलवे ने देश की सबसे भव्य और लग्जरी ट्रेन ‘महाराजा एक्सप्रेस’ को ‘प्रेसीडेंट स्पेशल ट्रेन’ के रूप में तैयार किया है. ये ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मथुरा तक चलेगी. रेलवे ट्रैक पर निरीक्षण के लिए एक और डेमो ट्रेन चलाई जाएगी. जिसमें जीएम और डीआरएम स्तर के अधिकारी निरीक्षण करेंगे.
इसे भी पढ़ें : पंचायत के माहौल से विधानसभा चुनाव तक, ये है भाजपा का प्लान!
राष्ट्रपति के दौरे के देखते हुए मथुरा में रूट डायवर्जन का प्लान लागू किया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था का ब्लूप्रिंट तैयार है. महामहिम के प्रोटोकॉल को लेकर निर्देश जारी कर दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें