अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बुधवार (24 सितंबर) को सासाराम आ रहे हैं। सीएम नीतीश के आगमन को लेकर सभी व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री सबसे पहले सासाराम के जिला शिक्षा परियोजना परिषद में 900 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टाल पर योजनाओं के लाभुकों से मुलाकात करेंगे।

उसके बाद सीएम नीतीश न्यू स्टेडियम फजलगंज में कार्यकर्ता संवाद करेंगे। जिसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला प्रशासन के अलावे जेडीयू तथा घटक दलों के कार्यकर्ता भी तैयारी में लगे हुए हैं।

एनडीए कार्यकर्ताओं ने स्वागत में बनाया मानव श्रृंखला

नीतीश कुमार के आगमन को लेकर एनडीए के कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाया है। “धन्यवाद नितीश जी” कार्यक्रम के तहत जिस रास्ते से सीएम गुजरेंगे, उसे रास्ते में एनडीए घटक दल के कार्यकर्ताओं कतार में खड़े होकर हाथ से हाथ जोड़कर मानव श्रृंखला बनाया है और सीएम का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि, सीएम नीतीश कुमार ने जिस तरह से आम लोगों के लिए सरकार का खजाना खोल दिया है। साथ ही हर वर्ग के लिए नहीं घोषणाएं कर रहे हैं। जिसको देखते हुए उनके सासाराम आगमन पर हम लोग धन्यवाद कार्यक्रम रखे हैं। जिसके तहत मानव श्रृंखला बनाकर हम लोग उनके स्वागत में खड़े है।

जदयू के पास है सासाराम सीट

बता दें कि सासाराम विधानसभा सीट को लेकर भाजपा और जदयू में अभी तक फैसला नहीं हुआ है। भाजपा से पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद के पुत्र संतोष कुमार और डॉक्टर सचिन का नाम चर्चा में हैं। वहीं, जदयू से पूर्व विधायक डॉ अशोक कुमार का नाम सामने आ रहा है। पहले यह सीट भाजपा के पास थी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से जदयू के पास है।

ये भी पढ़ें- भभुआ सीट से अपने पति के राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए मैदान में उतरी विभा कुमारी, राजद से लड़ सकती है चुनाव