टीवी शो ‘बालिका वधू’ से घर-घर में फेमस हुई एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) और उनके बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) इन दिनों शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ (Pati Patni Aur Panga) में नजर आ रही हैं. शो में एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी शादी से जुड़ी जानकारी के साथ शादी का कार्ड भी नेशनल टीवी पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है.

राधे मां को दिया पहला कार्ड

बता दें कि शादी का कार्ड शेयर करते हुए अविका गौर (Avika Gor) काफी इमोशनल भी हो गई थीं. हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस अपनी शादी का कार्ड सेट पर दिखाती नजर आ रही हैं. इस शो में बतौर गेस्ट राधे मां आईं थी, एक्ट्रेस ने उन्हें ही सबसे पहला शादी का कार्ड दिया है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

अविका बोलीं- सेट पर होगी उनकी शादी

सामने आए इस प्रोमो में अविका गौर (Avika Gor) कहती नजर आ रही हैं कि ‘शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर ही होगी हमारी शादी. यहीं मंडप लगेगा और सारी दुनिया के सामने होगी हमारी शादी.’ यह सुनकर शो के कंटेस्टेंट्स और सेलिब्रिटी कपल्स काफी खुश हो जाते हैं.

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

अविका ने शेयर किया था सगाई का फोटो

बता दें कि अविका गौर (Avika Gor) ने 12 जून को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) के साथ अपने सगाई की न्यूज फैंस को दिया था. शेयर किए गए पोस्ट में दोनों की जोड़ी पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया था. अब ये कपल जल्द ही शादी करने वाला है.