कुंदन कुमार, पटना। एक तरफ जहां राजधानी पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक चल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी कोट से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पांच देश रत्न मार्ग स्थित सरकारी आवास में बीजेपी कोर कमेटी की भी बैठक आहुत की गई है। बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में भाग लेने के लिए बीजेपी कोठे के तमाम मंत्री और विधायक पहुंचे हुए हैं। बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी पहुंचे हए हैं।
इस बीच पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि, केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर बिहार के कोर कमेटी के सदस्यों के द्वारा विधानसभा वार समीक्षा बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में जिला बार एसोसिएशन जिला के सभी कोर कमेटी के महत्वपूर्ण सदस्यों को भी बुलाया गया है।
चुनावी तैयारी को लेकर बुलाई बैठक
दिलीप जायसवाल ने बताया कि, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उस जिला के अलग-अलग विधानसभा की राजनीतिक स्थिति, हमारे चुनाव की तैयारी और विपक्ष की क्या रणनीति है? इन सब बातों पर विस्तृत चर्चा और वहां पर हमारे कौन-कौन लोग हैं, जो विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपने आप को उपयुक्त मानते हैं। इन सभी बातों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही राजनीतिक चर्चा और वहां की वर्तमान स्थिति को देखते हुए रणनीति तैयार करने के लिए आज कोर कमेटी के बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी संगठन और कार्यकर्ता की पार्टी है इसलिए सभी चीजों में पारदर्शिता रखने के लिए आज हम जिला के कोर कमेटी से राय विचार विमर्श कर रहे हैं।
कांग्रेस की CWC बैठक पर कही ये बात
वहीं, कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक पटना में होने पर दिलीप जयासवल ने कहा कि, जो यह मीटिंग हो रही है। वह बिहार विधानसभा चुनाव को देखकर कर रहे हैं। सबसे ज्यादा चिंता उनके गठबंधन दल के लोगों को है कि आखिरकार कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक यहां क्यों बुलाई जा रही है? किस पर दबाव डालने का प्रयास किया जा रहा है। यह उनके बीच का वार है। महागठबंधन में कौन सबसे ज्यादा प्रमुख है, यह उसको दिखाने की कोशिश का ही नतीजा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें