देहरादून. प्रदेश में इन दिनों उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग का मुद्दा गरमाया हुआ है. इसे लेकर विपक्ष और छात्रसंघ लगातार विरोध कर रहा है. इसी बीच संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा छात्रसंघ ने सीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं होने की बात कही गई है. मंगलवार को छात्रसंघ के प्रतिनिधिमंडल ने सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली से मुलाकात कर उन्हें सीएम धामी के नाम ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि यूकेएसएसएससी (UKSSSC) की हाल ही में आयोजित परीक्षा पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी और नकलविहीन तरीके से सम्पन्न हुई है. परीक्षा शुरू होने के लगभग आधे घंटे बाद कुछ चुनिंदा व्यक्तियों के पास प्रश्नपत्र की तस्वीरें पाई गई, जिसे लेकर भ्रामक माहौल बनाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड में तलाशे जा रहे लैंडस्लाइड से बचने के उपाय, भूस्खलन संभावित क्षेत्रों का चिन्हांकन कर तैयार किया जाएगा प्रिडिक्शन मॉडल

ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई. आयोग पर उन्हें पूरा भरोसा है और यह परीक्षा भी पहले की भांति निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न हुई है. कुछ लोग परीक्षा पूर्व इसे रोकने में लगे थे और अब परिणाम निरस्त कराने का प्रयास कर रहे हैं. यदि ऐसा हुआ तो ये उनकी वर्षों की मेहनत और भविष्य दोनों पर पानी फेरने जैसा होगा. सभी परीक्षार्थी द्वारा निवेदन किया गया है कि परीक्षा को निरस्त न किया जाए और परिणाम शीघ्र जारी किए जाएं, ताकि उनके भविष्य को सुरक्षित किया जा सके.