कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ये चोर मचाये शोर! जी हां इन दिनों ग्वालियर के ड्रीम प्रोजेक्ट एलिवेटेड रोड चोरों के निशाने पर है, आपागंज इलाके में देर रात चोरों ने भारीभरकम लोहे की सीढ़ी चुरा ली। सुबह खोजबीन के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ने आपागंज इलाके के निर्माणाधीन मकान के सामने से चोरी की गई लोहे की सीढ़ी को बरामद किया। करोड़ों के इस प्रोजेक्ट में जनवरी से अभी तक लगभग तीन दर्जन से ज्यादा चोरियां हो चुकी है। जिनमे कीमती और जरूरी सामान चोरी हुआ। शिकायतों पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

READ MORE: बड़ी खबर: जल संसाधन विभाग में 1300 करोड़ का घोटाला! गैर सरकारी एजेंसियों से आए फंड में गड़बड़ी

दरअसल शहर के फूलबाग से गिरवाई तक लगभग साढ़े आठ किलोमीटर लम्बी एलीवेटेड रोड तैयार की जा रही है। 700 करोड़ की लागत का यह प्रोजेक्ट चोरों के निशाने पर है। बीती जनवरी से शुरू इस प्रोजेक्ट के काम के दौरान अब तक 36 से ज्यादा बार चोरियां हो चुकी है।हाल ही में मंगलवार की रात अपागंज इलाके में पिलर नम्बर 214 के पास रखी लोहे की भारीभरकम सीढ़ी चोरी कर ली गयी। आज सुबह जब मैनेजमेंट को सीढ़ी नहीं मिली तो आसपास खोजबीन की गई। इस दौरान आपागंज में निर्माणाधीन मकान के सामने से चोरी हुई सीढ़ी बरामद हुई। इस दौरान आरोप है कि सीढ़ी से जुड़े सवाल करने पर स्थानीय लोगों ने प्रोजेक्ट मैनजमेंट के साथ बदसलूकी भी की। चोरी की शिकायत थाने में की गई है।

एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट और अब तक हुई चोरियां 

  • फूलबाग लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से गिरवाई तक बन रहा एलिवेटेड रोड
  • लगभग 700 करोड़ की लागत का फेज 02 प्रोजेक्ट
  • शहर का बदहाल ट्रेफिक सुधरेगा
  • 70 फीसदी शहरी ट्रेफिक दबाब कम होगा
  • जनवरी 2025 में शुरू हुआ फेज 02 का काम
  • जनवरी से अब तक 36 से ज्यादा बार हो चुकी चोरियां
  • 02 भारी भरकम लोहे की सीढ़ी,03 मोटर पंप,वाहनों की 10 के लगभग बैटरियां,कुंटलो सरिया,शटरिंग रॉड, बिजली केबल,लाइट्स हो चुकी चोरी
  • पुलिस थानों में की गयी चोरी की शिकायत
  • प्रोजेक्ट कम्पनी को चोरो के कारण हो चुका है अब तक लाखो का नुकसान

READ MORE: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: मध्य प्रदेश सिविल जज भर्ती में तीन साल की प्रैक्टिस अनिवार्यता की रद्द, दिए ये निर्देश  

एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट की रफ्तार को अति वर्षा ने तो प्रभावित किया ही है, वहीं चोरों द्वारा जरूरी सामान चोरी किए जाने के चलते भी प्रोजेक्ट की रफ्तार धीमी पड़ रही है। ऐसे में सवाल यही है कि चोरों की शिकायत के बाद अब इन चोरियों पर लगाम पुलिस कैसे और कब तक लगाती है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H