सीतापुर. हेड मास्टर बृजेंद्र वर्मा बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह को ऑफिस में अपने खिलाफ हुई शिकायत की सफाई देने गए थे. BSA साहब को सफाई पसंद नहीं आई, इससे हेडमास्टर साहब को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने BSA को उन्हीं के ऑफिस में बेल्ट से जी भर के कूट दिया, किसी तरह स्टाफ ने BSA साहब को बचाया. अब BSA की तहरीर पर FIR दर्ज कर पुलिस ने हेड मास्टर को हिरासत में ले लिया है. इसी मामले का वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है.
इसे भी पढ़ें- ऑफिस में BSA को पीटने वाले हेड मास्टर के खिलाफ FIR, शिकायत पर सफाई देने पहुंचे बृजेंद्र वर्मा ने अधिकारी की बेल्ट से की थी पिटाई
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, जिन गांवों में पीडीए समाज के लोग अधिक हैं और उनमें भी मल्लाह जैसे समाज जिनके बीच PDA की नई चेतना का प्रसार हो रहा है, वहां भाजपा सरकार पीडीए पाठशाला खुलने के डर से, अब सीधे ‘स्कूल बंदी’ नहीं करवा पा रही है तो सत्ता-सजातीय लोगों के द्वारा ‘टीचर’ न भेजकर झूठी हाज़िरी लगाने का दबाव प्रधानाध्यापकों पर बनवा रही है, ये भी स्कूलबंदी का ही एक और तरीका है.
इसे भी पढ़ें- UP में चुनावी मोड ऑनः पंचायत और राज्यसभा का समीकरण सेट करने में जुटे सियासी दल, 27 में आसान नहीं होगा सत्ता पाना!
आगे अखिलेश यादव ने कहा, ऐसे सत्ता पोषित उच्चाधिकारियों के दुर्व्यवहार से जो अंतहीन आक्रोश उपजता है वो अंतत: हिंसक भी हो उठता है. नाइंसाफ़ी या भ्रष्टाचार की अति की ही ये परिणति है. भाजपा ने शिक्षा का माहौल पूरी तरह से बिगाड़ दिया है. पीडीए समाज के लोगों को शिक्षा से वंचित रखने की ये साज़िशें अब और नहीं चलने वाली. भाजपा जाए तो स्कूल खिलखिलाए!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें