Sampat Aluminium IPO: संपत एलुमिनियम का बहुचर्चित आईपीओ निवेशकों के लिए निराशाजनक साबित हुआ. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर ₹120 के इश्यू प्राइस पर ही हुई, यानी शुरुआती ट्रेडिंग में किसी तरह का लिस्टिंग गेन नहीं मिला. लेकिन असली झटका इसके बाद लगा, जब शेयर गिरकर सीधे लोअर सर्किट ₹114 पर बंद हो गया. यानी निवेशक पहले ही दिन करीब 5% घाटे में फंस गए.

Also Read This: VMS TMT IPO लिस्टिंग: पहले दिन धमाकेदार शुरुआत, लेकिन आगे की चाल चौंकाने वाली !

Sampat Aluminium IPO
Sampat Aluminium IPO

जबरदस्त सब्सक्रिप्शन, पर नतीजा फीका (Sampat Aluminium IPO)

गौरतलब है कि संपत एलुमिनियम के ₹30.53 करोड़ के आईपीओ को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया था. 17 से 19 सितंबर तक खुले इस इश्यू को कुल 169 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला.

  • QIB श्रेणी – 87.02 गुना सब्सक्रिप्शन
  • NII श्रेणी – 295.88 गुना सब्सक्रिप्शन
  • रिटेल निवेशक – 161.68 गुना सब्सक्रिप्शन

ऐसे में उम्मीद थी कि लिस्टिंग पर निवेशकों को शानदार रिटर्न मिलेगा, लेकिन शेयर ने उल्टा खेल दिखाया.

Also Read This: इस रियल्टी शेयर पर मोतीलाल ओसवाल ने दिया ‘Buy’ का टैग, 52% तक छलांग की उम्मीद

जुटाए गए पैसे कहां होंगे इस्तेमाल? (Sampat Aluminium IPO)

आईपीओ से जुटाई गई पूंजी में से ₹23.32 करोड़ गुजरात के मेहसाणा जिले के बोरासाना गांव में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खड़ी करने पर खर्च किए जाएंगे. वहीं, बाकी रकम सामान्य कॉरपोरेट कामों के लिए इस्तेमाल होगी. इस इश्यू के तहत ₹10 फेस वैल्यू वाले 25.44 लाख नए शेयर जारी किए गए थे.

कंपनी का सफर और वित्तीय प्रदर्शन (Sampat Aluminium IPO)

संपत एलुमिनियम की शुरुआत वर्ष 1999 में हुई थी और कंपनी एलुमिनियम वायर रॉड बनाने के कारोबार में सक्रिय है. पिछले कुछ सालों में इसकी प्रॉफिटेबिलिटी में बड़ा उछाल देखने को मिला है.

  • FY23 – शुद्ध मुनाफा ₹1.42 करोड़
  • FY24 – शुद्ध मुनाफा ₹6.58 करोड़
  • FY25 – शुद्ध मुनाफा ₹6.93 करोड़

हालांकि राजस्व (Revenue) के मोर्चे पर उतार-चढ़ाव साफ दिखाई देता है.

Also Read This: Gold Price Today: नवरात्रि में सोना-चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड, जानिए आज का ताजा भाव

  • FY23 में ₹131.03 करोड़ की आय → FY24 में बढ़कर ₹148.92 करोड़ → FY25 में घटकर ₹133 करोड़.

चालू वित्त वर्ष FY26 की अप्रैल-जुलाई तिमाही में कंपनी ने ₹3.35 करोड़ का शुद्ध मुनाफा और ₹52.30 करोड़ की कुल आय दर्ज की. जुलाई 2025 तक कंपनी पर ₹24.27 करोड़ का कुल कर्ज है, जबकि रिजर्व और सरप्लस ₹19.91 करोड़ दर्ज किए गए.

निवेशकों के लिए सबक (Sampat Aluminium IPO)

संपत एलुमिनियम का मामला एक बार फिर यह दिखाता है कि ज्यादा सब्सक्रिप्शन हमेशा बेहतर लिस्टिंग रिटर्न की गारंटी नहीं होता. कंपनी की फाइनेंशियल्स मजबूत जरूर हैं, लेकिन मार्केट सेंटिमेंट और वैल्यूएशन के कारण शुरुआती दिन निवेशकों को नुकसान झेलना पड़ा.

Also Read This: Stock Market : अचानक धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 350 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला …