Asia Cup 2025 के सुपर-4 चरण में लगातार दो हार झेलने के बाद भी श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) की टीम पूरी तरह टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है। भारत और पाकिस्तान के खिलाफ शिकस्त के बाद हालांकि उसके हालात बेहद कठिन हो गए हैं, लेकिन अभी भी गणितीय समीकरण उसके पक्ष में जाते हैं तो फाइनल में पहुंचने का रास्ता खुल सकता है।

श्रीलंका सुपर-4 स्टेज में अब तक की यात्रा

श्रीलंका, जिसने 2022 का एशिया कप टी20 खिताब जीता था, इस बार भी लीग चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन जीत हासिल कर सुपर-4 में पहुंचा। लेकिन सुपर-4 में किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया। पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार मिली। जबकि, दूसरे मैच में पाकिस्तान ने पांच विकेट से मात दी।

सुपर-4 की लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
भारत1100020.689
पाकिस्तान2110020.226
बांग्लादेश1100020.121
श्रीलंका202000-0.59

फाइनल में कैसे पहुंच सकता है श्रीलंका ?

बता दें कि सुपर-4 चरण में लगातार दो हार के बावजूद श्रीलंका के लिए फाइनल का रास्ता अभी पूरी तरह बंद नहीं हुआ है। श्रीलंका का तीसरा और आखिरी मैच भारत से 26 सितंबर (शुक्रवार) को होना है। अगर उसे फाइनल में पहुंचना है तो हर हाल में भारत के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। जबकि, बांग्लादेश को भारत और पाकिस्तान के खिलाफ अपने बाकी दोनों मैच जीतने होंगे । ऐसी स्थिति में श्रीलंका, भारत और पाकिस्तान के बीच नेट रन रेट (NRR) से फाइनलिस्ट तय होंगे।

अगर बांग्लादेश हारता है तो…

  • अगर भारत बुधवार को बांग्लादेश को हरा देता है, तो श्रीलंका का शुक्रवार का मुकाबला औपचारिकता भर रह जाएगा।
  • उस स्थिति में श्रीलंका पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।

नेट रन रेट का गणित

यदि पाकिस्तान बांग्लादेश को हरा देता है और भारत बांग्लादेश से हार जाता है, साथ ही भारत श्रीलंका को अंतिम मैच में पराजित कर देता है, तो भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश तीनों के 4-4 अंक होंगे। श्रीलंका 0 अंक पर रह जाएगा और फाइनल का फैसला पूरी तरह NRR के आधार पर होगा।

श्रीलंका के लिए एशिया कप 2025 का फाइनल खेलना अब उसके अपने प्रदर्शन से ज्यादा दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर है। उसके लिए ज़रूरी है कि भारत और पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश जीत दर्ज करे और वह खुद भारत को मात दे। तभी 2022 की चैंपियन टीम नेट रन रेट के सहारे खिताबी मुकाबले की दौड़ में बनी रह सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H