शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में निवेशकों को 100 दिनों में पैसे दुगने करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी की घटना सामने आई है। पीड़ित अनवर मोहम्मद ने अपने अन्य मित्रों के साथ मिलकर करीब 5 करोड़ रुपये एक कंपनी के संचालक को ऑनलाइन और नगद रूप में दे दिए। जब उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ, तब उन्होंने टिकरापारा थाना में एफआईआर दर्ज कराई।

जानकारी के अनुसार, अनवर मोहम्मद को यूट्यूब के माध्यम से ‘ए स्क्वायर कंसलटेंसी’ नामक कंपनी के बारे में जानकारी मिली थी। कंपनी ने ट्रेडिंग के जरिए निवेश की गई रकम को मात्र 100 दिनों में दुगना करने का आश्वासन दिया। कंपनी के संचालक रायपुर भी आए और पीड़ितों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया। विश्वास में आकर अनवर और उनके मित्रों ने कुल 5 करोड़ रुपये कंपनी के संचालक अनिरुद्ध दलवी को निवेश के लिए दे दिए।

निर्धारित अवधि में निवेश की गई राशि वापस न मिलने पर पीड़ितों ने टिकरापारा थाना में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही फरार संचालक अनिरुद्ध दलवी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशक किसी भी कंपनी में पैसा लगाने से पहले उसकी वैधता और संचालकों की पृष्ठभूमि की पूरी जानकारी लें, ताकि ऐसी ठगी से बचा जा सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H