दिल्ली. इन दिनों छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा में तैनात सीआरपीएफ के जवान का वीडियो काफी चर्चा में है. इस वीडियो ने सरकार को हिलाकर रख दिया है.
दरअसल सुकमा में तैनात जवान ने वीडियो बनाकर पान सिंह तोमर बनने की धमकी दी है. जवान की उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में जमीन है. जिस पर उसके चाचा ने कब्जा कर रखा है. कहीं भी इंसाफ न मिलने से आहत जवान ने वीडियो बनाकर ये धमकी दी. अब उसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
जवान ने अपना परिचय छत्तीसगढ़ के सुकमा में तैनात सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के जवान प्रमोद कुमार के रुप में दी. उसने आरोप लगाया कि उसके चाचा ने जमीन हड़प ली है. प्रमोद ने कहा कि उसने कई बार अधिकारियों से शिकायत की औऱ इंसाफ की गुहार लगाई लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब वीडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाथरस के डीएम से बात कर जवान को इंसाफ दिलाने का वादा किया है.