दिल्ली. एसबीआई अब एक नई योजना के तहत अपने एटीएम से 2000 के नोट हटाने जा रहा है. जल्द ही बैंक के एटीएम से दो हजार के नोट नहीं निकलेंगे.
एसबीआई बैंक के साथ-साथ एटीएम में बड़े नोट धीरे-धीरे कम हो जाएंगे. भारतीय रिजर्व बैंक से हरी झंडी मिलने के बाद एसबीआई ने अपने एटीएम से बड़े नोट कैसेट निकालने शुरू कर दिए हैं. अब एसबीआई के इस कदम के बाद कई जिलों के लगभग सभी एटीएम से 2000 नोट के कैसेट हटा दिए गए हैं.
अब बैंक सिर्फ 500 रुपये के नोट और उससे छोटी धनराशि जैसे 100 और 200 रुपये के नोट ही एटीएम में रखेगी. यह कदम छोटे नोटों को बढ़ावा देने के मकसद से उठाया गया है.