महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बीजेपी में किसी बड़ी जिम्मेदारी मिलने या दिल्ली जाने के सवाल पर स्पष्ट जवाब दिया है। एक मीडिया संस्था को दिए खास इंटरव्यू में उनसे इस पर सवाल किया गया तो फडणवीस ने कहा कि फिलहाल उनका पूरा ध्यान महाराष्ट्र में काम करने पर है। उन्होंने कहा, “जिस दिन कहेंगे दिल्ली काम करना है तो दिल्ली में करेंगे। जिस दिन कहेंगे कि दोनों जगह काम नहीं करना है तो घर जाऊंगा। ये बीजेपी है। सवाल खत्म हो चुका है। जवाब यही मिलेगा।”
गैंगस्टर कपिल सांगवान के खिलाफ MCOCA के तहत चार्जशीट दाखिल, पूर्व AAP विधायक नरेश बालियान भी फंसे
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ से अपने करीबी रिश्तों को लेकर एक सवाल का जवाब दिया है। एक मीडिया इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि इतने करीबी होने के बावजूद आपका अगला बड़ा प्रमोशन कब होगा, तो फडणवीस ने स्पष्टता से कहा। उन्होंने कहा, “जो लोग प्रधानमंत्री से जुड़े हैं और जानते हैं, प्रधानमंत्री मोदी के लिए फेवरेट (पसंदीदा) और नॉन फेवरेट (गैर पसंदीदा) कुछ नहीं होता है। हम गलती करते हैं तो डांट भी खाते हैं। डांट मिलती है।”
शिवसेना-NCP में टूट पर क्या बोले सीएम?
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी और शिवसेना में हाल ही में हुई राजनीतिक टूट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी भी पार्टी को नहीं तोड़ा, बल्कि परिस्थितियों और आपसी संबंधों के कारण यह टूट हुई। फडणवीस ने कहा, “पार्टी टूटने का श्रेय उनके ही नेताओं को दिया जाना चाहिए। राजनीति में हम भजन करने तो नहीं आए हैं। पार्टियां टूटीं, तो मौका मिला तो राजनीति में जो एडवांटेज लेना चाहिए, हमने लिया।”
दिल्ली मेट्रो में अब रील और डांस वीडियो शूटिंग पर बैन, उल्लंघन करने वालों पर लगेगा जुर्माना
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में अपने व्यक्तित्व और जीवनशैली को लेकर खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वह एक सामान्य व्यक्ति हैं, जो आम लोगों को पसंद है और जिन्हें पसंद किया जाता है, उन्हें भी वह पसंद हैं। फडणवीस ने कहा, “जीवन थोड़ा अनुशासित जरूर है। मैं इमोशनल व्यक्ति हूँ, लेकिन कभी दिखेगा नहीं। मेरा व्यक्तित्व देखें तो मेरे अंदर कोई एक्सट्रीमिज्म नहीं है, एक बैलेंस नजर आएगा। हर चीज का बैलेंस मेरे व्यक्तित्व में नजर आएगा। मेरे अनुभव ने मेरे व्यक्तित्व को तैयार किया है।”
कौन है स्वामी चैतन्यानंद? छेड़छाड़ से लेकर धोखाधड़ी तक, पहले भी दर्ज हो चुके हैं आपराधिक केस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े एक शौक के बारे में खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उन्हें लॉन्ग ड्राइव करना बहुत पसंद है। फडणवीस ने कहा, “मुझे लॉन्ग ड्राइव पसंद है। रात को मैं बिना सुरक्षा के निकल जाता हूं। दो-तीन घंटे गाड़ी चलाता हूं। दोस्त के साथ निकल जाता हूं। खुद ही ड्राइव करके जाता हूं। ड्राइविंग का शौक रहा है।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक