प्रमोद कुमार/कैमूर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैमूर दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने जिले को 980 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। सीएम ने 178 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत चैनपुर से की जहां मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। इसके बाद वे भभुआ के पटेल कॉलेज कैंपस में लगे विकासात्मक स्टॉल्स का जायजा लेने पहुंचे और फिर जगजीवन स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया।

बिना माइक के बोले सीएम

सभा के दौरान एक अजीब स्थिति तब उत्पन्न हो गई जब मुख्यमंत्री का माइक अचानक बंद हो गया लेकिन नीतीश कुमार ने बिना रुके तकरीबन 20 मिनट तक माइक के बिना ही लोगों को संबोधित किया। भीड़ भी पूरी तन्मयता से उनकी बात सुनती रही।

महिला ने कुर्सी को लेकर किया हंगामा

सभा स्थल पर एक महिला ने कुर्सी को लेकर हंगामा कर दिया। हालांकि सुरक्षाबलों ने स्थिति को तत्काल काबू में ले लिया और कार्यक्रम जारी रहा।

विकास कार्यों और योजनाओं का ब्यौरा

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से पहले बिहार की हालत बेहद खराब थी। तब न सरकार कुछ करना चाहती थी और न ही लोग उम्मीद करते थे। उन्होंने बताया कि आज बिहार में तेजी से विकास हो रहा है जिसमें केंद्र सरकार की भूमिका भी अहम रही है। मुख्य घोषणाओं में शामिल हैं महिला आरक्षण को 50% तक बढ़ाया। वृद्धा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 किया गया। घरेलू बिजली बिल अब पूरी तरह माफ सभी घरों में लगेगा सोलर सिस्टम।बिहार का बजट अब 3.16 लाख करोड़ हो चुका हैभभुआ-मोहनियां-चौसा और आरा-मोहनियां पथ का चौड़ीकरण। मुंडेश्वरी मंदिर के लिए विशेष विकास कार्य ।दुर्गावती जलाशय से पेयजल और सिंचाई व्यवस्था का विस्तार हमारी सरकार ने किया।

सम्राट चौधरी का विपक्ष पर निशाना

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी मंच से विपक्ष को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के समय कांग्रेस ने नीतीश कुमार को भी जेल भेजा था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहतर तालमेल से बिहार लगातार प्रगति कर रहा है। उन्होंने लालू यादव के शासन को आतंक राज की संज्ञा दी।