लखनऊ. सीएम योगी के हिंदू आबादी घटने वाले बयान, आई लव मुहम्मद कैंपेन और आजम खान के बयान को लेकर योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद का बयान सामने आया है. तीनों ही मामलों में संजय निषाद ने अपना पक्ष रखा है. संजय निषाद के बयान के बाद सियासी गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- मौत बनकर घूम रहा आदमखोर! घर के सामने खेल रहे बच्चे को उठा ले गया भेड़िया, देखते ही लाठी लेकर दौड़े लोग, फिर…
बता दें कि बीते दिनों सीएम योगी ने हिंदू आबादी घटने की बात कही थी. जिस पर संजय निषाद ने कहा, यह सच्चाई है कि साढ़े सात सौ सालों में मुगलों और अन्य आक्रमणकारियों ने बहुत नरसंहार किया है. इस संबंध में कही गई बातों का मैं समर्थन करता हूं.
इसे भी पढ़ें- PDA पाठशाला खुलने के डर से, अब… हेडमास्टर की पिटाई पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, जानिए ऐसा क्या कह दिया?
आगे मंत्री संजय निषाद ने आई लव मुहम्मद कैंपेन पर कहा, यह हमारे भारत के संविधान की सहिष्णुता के खिलाफ है. पहले तलवार से त्योहार मनता था, अब संस्कार से मन रहा है. लोगों को संस्कारित होना चाहिए. इस तरह का भेदभाव, गरीबों, लाचारों, बेरोजगार लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर उनका धर्म बदला जाए, धर्म के नाम पर उन्हें विवश किया जाए. इसका विरोध होना चाहिए और ये उचित नहीं है.
इसे भी पढ़ें- मुस्लिम परिवार अपनी बेटियों को… हिंदू नेता साध्वी प्राची का विवादित बयान, गरबा और रामलीला को लेकर जो कहा…
वहीं आजम खान ने रिहाई की बाद किसी बड़े नेता के न आने पर प्रतिक्रिया दी थी. जिस पर संजय निषाद ने कहा, समाजवादी पार्टी को निश्चित रूप से आज़म खान के साथ जाना चाहिए. यह समाजवादी पार्टी की गलती है, यह दोहरा चरित्र है. आजम खान ने 4 बार सरकार बनाई. अगर आजम खान की जगह कोई यादव होता तो क्या यही भेदभाव होता? अगर कोई आपके साथ खड़ा रहा तो आपको उनके साथ खड़ा रहना चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें