आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. बस्तर पुलिस की यह कार्रवाई ठग गिरोह के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में अहम है.
यह भी पढ़ें : 100 दिनों में पैसा डबल…कंपनी संचालक ने पीड़ित को झांसा देकर की 5 करोड़ की ठगी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

दरअसल, जगदलपुर निवासी देवांश कुमार बजाज से साइबर ठगों ने नायका कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा दिया था. आरोपियों ने इस धोखाधड़ी में 11 लाख 65 हजार रुपए हड़प लिए. पीड़ित की शिकायत रेंज साइबर थाना जगदलपुर में दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की.
एसपी बस्तर शलभ सिंहा ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस की टीम झारखंड के रांची पहुंची और वहां से पांच आरोपियों आयुष कुमार राय, नीतीश कुमार, रॉकी कुमार, धर्मेंद्र उर्फ धीरज और रेड रोज उर्फ गोरेलाल को गिरफ्तार किया गया. इससे पहले पुलिस ने इस नेटवर्क से जुड़े एक अन्य आरोपी गोपाल कुमार शर्मा को पटना से पकड़ा था. सभी आरोपी फर्जी म्यूल अकाउंट खोलकर ठगी के पैसों को इधर-उधर ट्रांसफर करते थे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H