अजय नीमा, उज्जैन। Father Hangs Son From Car To Make Reel: मध्य प्रदेश में रील बाजी इस कदर हावी हो चुकी है कि लोग अपनी जान की तो परवाह नहीं कर रहे हैं। लेकिन अब तो मासूमों की जिंदगी भी खतरे में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला उज्जैन से सामने आया है जहां एक पिता ने वीडियो बनाने के लिए स्टंट किया और अपने 9 साल के बेटे की जान जोखिम में डाल दी।
यह भी पढ़ें: पुलिसकर्मी की पत्नी ने लगाई फांसी: बहन ने पति पर लगाया हत्या का आरोप, ससुराल पक्ष ने बताया मानसिक बीमार
दरअसल, पिता ने अपने 9 साल के बेटे को चलती कार से बाहर लटका दिया। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे एक पुलिसकर्मी ने यह खतरनाक दृश्य देखा और तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिसके बाद कार का पीछा कर उसे रोका गया।
यह भी पढ़ें: IG इंटेलिजेंस का मोबाइल चोरी: VIP जोन में वारदात से मचा हड़कंप, स्टेट सिक्योरिटी को लेकर खड़ा हो सकता है खतरा ?
कार चला रहे दीपक पमनानी ने पुलिस को बताया कि वह “मस्ती में स्टंट” कर रहा था। पुलिस ने इस लापरवाही के लिए उसे कड़ी फटकार लगाई। फिलहाल, देर रात होने के कारण मौके पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई। लेकिन बुधवार सुबह पिता के खिलाफ चालानी कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें