लखनऊ. लालबाग में कई दिनों से जारी भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त हो गया है. नगर निगम प्रशासन ने आंदोलन के दबाव में किसानों की सभी मांगे मान लीं और हिरासत में रखे गए पशुओं को निशुल्क छोड़ दिया. जिसे लेकर किसान नेताओं ने खुशी जाहिर की है. हालांकि, वादों पर अमल नहीं किया तो बड़ा आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है.
इसे भी पढ़ें- ‘साढ़े सात सौ सालों में मुगलों और…’ मंत्री संजय निषाद का बड़ा बयान, आजम खान और ‘आई लव मुहम्मद’ कैंपेन को लेकर जो कहा…
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन नगर निगम की लापरवाही से हुई गोवंश की मौत की उच्चस्तरीय जांच, दोषी कर्मचारियों पर मुकदमा और कड़ी कार्रवाई, किसानों पर की जा रही धमकियों पर रोक, निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे थे. जिसे मान लिया गया है. मांगें पूरी होने पर भारतीय किसान यूनियन ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया.
इसे भी पढ़ें- मुस्लिम परिवार अपनी बेटियों को… हिंदू नेता साध्वी प्राची का विवादित बयान, गरबा और रामलीला को लेकर जो कहा…
जिला अध्यक्ष आलोक वर्मा ने कहा, यह जीत किसान एकता और संघर्ष की है. हम निगम की कार्रवाई पर निगरानी रखेंगे. यदि वादों को अमल में नहीं लाया गया तो आंदोलन और बड़े स्तर पर खड़ा किया जाएगा. भारतीय किसान यूनियन स्पष्ट करती है कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संगठन उनके हितों की लड़ाई पूरे दमख़म से लड़ता रहेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें