Sharadiya Navratri 2025: इस वर्ष शारदीय नवरात्रि एक विशेष संयोग लेकर आई है. सामान्यतः नवरात्रि नौ दिनों तक मनाई जाती है, लेकिन इस बार यह पर्व दस दिनों तक चलेगा. इसका कारण है चतुर्थी तिथि का 25 सितंबर और 26 सितंबर को लगातार बने रहना. इस दुर्लभ संयोग के चलते भक्तों को देवी मां की आराधना का एक अतिरिक्त दिन मिलेगा.

Also Read This: मां दुर्गा की पूजा से शांत होते हैं नौ ग्रह, जानें कौन-सा दिन किस ग्रह की शांति के लिए होता है शुभ

Sharadiya Navratri 2025
Sharadiya Navratri 2025

पूजा-पाठ के लिए महत्वपूर्ण पंचांग अनुसार, चतुर्थी तिथि 25 सितंबर को शाम से प्रारंभ होकर 26 सितंबर की शाम तक रहने वाली है. इसी वजह से इन दो दिनों में एक ही तिथि पड़ने से नवरात्र का समय बढ़कर 10 दिनों का हो गया है.

Sharadiya Navratri 2025. नवरात्रि के चौथे दिन यानी चतुर्थी तिथि पर मां दुर्गा के कूष्मांडा स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है. मां कूष्मांडा को ब्रह्मांड की सृष्टिकर्ता माना जाता है और उनकी आराधना से स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और दीर्घायु प्राप्त होती है. इस बार दो दिन तक रहने वाली चतुर्थी के अवसर पर मां कूष्मांडा की विशेष पूजा का महत्त्व और भी बढ़ जाएगा.

Also Read This: दुर्गा सप्तशती: नवरात्रि में हर अध्याय से मिलता है अलग संकट का समाधान, जानें विशेष महत्व