भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने सरकार पर गौ मांस पर शून्य प्रतिशत GST लगाने का आरोप लगाया। इस मुद्दे को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। पशुपालन राज्यमंत्री लखन पटेल ने जहां गौ हत्या पर ही प्रतिबंध होने की बात कही। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने जीतू पटवारी को करारा जवाब दिया।

लखन पटेल ने दिया जवाब

एमपी के पशुपालन राज्यमंत्री लखन पटेल ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में गौ हत्या ही प्रतिबंधित है। फिर जीएसटी का सवाल ही नहीं बनता। यह वही बात हो गई कि कोई उद्योग नहीं है और कांग्रेस कह रही है जीएसटी जीरो है। कांग्रेस का काम ही जनता को भ्रमित करना है।’

हेमंत खंडेलवाल का जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भी जीतू पटवारी के आरोप पर करारा पलटवार किया। उन्होंने कहा, ‘केरल में कांग्रेस के नेता गौ मांस की वकालत करते हैं। मध्य प्रदेश में गौ मांस पर प्रतिबंध है। ऐसा कोई भी काम यहां नहीं होता। जीतू पटवारी क्या कहते हैं, क्या बोलते हैं वही जाने।’ 

‘यह एमपी सरकार का विषय नहीं’

उन्होंने आगे कहा, ‘जीएसटी नोटिफिकेशन कहां से होता है, जीएसटी काउंसिल क्या है? यह अंतरराज्यीय, केंद्र की काउंसिल है। जिसमें कांग्रेस के भी राज्य सरकार के प्रतिनिधि होते हैं। यह यहां का विषय नहीं है, यह मध्य प्रदेश सरकार का विषय नहीं है।’

जीतू पटवारी ने लगाए थे आरोप

एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर गाय को कटवाने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था, सरकार ने गोमांस के एक्सपोर्ट पर जीएसटी शून्य कर दिया है। हम गाय को कटने नहीं देंगे, इसे लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। वहीं उन्होंने गाय को राजमाता का दर्जा देने की भी मांग की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H