IND vs BAN, Asia Cup 2025: संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा रहा एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट अब अपने सुपर-4 चरण में पहुंच गया है। आज शाम भारत और बांग्लादेश की टीमें दुबई में आमने-सामने होंगी। यह सुपर-4 चरण में दोनों देशों का दूसरा मैच होगा। भारत अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा चुका है। यानी आज जीत हासिल करने पर टीम की फाइनल में पहुंचने की राह बहुत आसान हो जाएगी। वहीं, बांग्लादेश ने सुपर-4 के अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था। अगर यह टीम भारत को मात देने में कामयाब होती है तो फाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीद भी काफी बढ़ जाएगी।
भारत और बांग्लादेश का यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज शाम 8 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस आधा घंटा पहले यानी 7:30 बजे होगा। मैच शुरू होने से पहले आइए पिच रिपोर्ट, दोनों टीमों के हेड-टू-हेड आंकड़ों और इससे जुड़ी कुछ अहम अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।
बता दें कि भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उसी प्लेइंग-11 के साथ उतर सकती है, जिसने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच खेला था। ऐसे में एक बार फिर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं, जबकि मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संजू सैमसन संभालेंगे। गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह टीम के इकलौते स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज होंगे। उनका साथ देने के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे उपलब्ध रहेंगे। वहीं, स्पिन आक्रमण में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती शामिल रहेंगे।

दूसरी ओर, बांग्लादेश की प्लेइंग-11 में एक बदलाव की संभावना जताई जा रही है। शोरिफुल इस्लाम की जगह तंजिम हसन को मौका मिल सकता है। शोरिफुल ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले मुकाबले में 49 रन लुटाए थे। वहीं, कप्तान लिटन दास को पिछले मैच में पीठ में खिंचाव की समस्या हुई थी, लेकिन भारत के खिलाफ मैच से पहले उनके फिट होने की उम्मीद है।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो इस मैदान पर पिछले 10 मैचों में तेज गेंदबाजों को 63 तो स्पिनरों को 50 विकेट मिले हैं। इस मैदान पर बल्लेबाज और गेंदबाज, दोनों को बराबरी का मौका मिलता है। हालांकि, पिच हल्की धीमी रहती है। पिछले 10 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 157 रन रहा है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को 55 फीसदी तो स्पिनरों को 45 फीसदी मौका मिलता है। औसत स्कोर की बात करें तो यहां 159 रन है।
हेड-टू-हेड में भारत के आसपास भी नहीं बांग्लादेश

टी-20 क्रिकेट में भारत का पलड़ा बांग्लादेश पर काफी भारी रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 17 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 16 में भारतीय टीम विजयी रही है। बांग्लादेश को केवल एक मैच में सफलता मिली है, जब उसने 2019 में दिल्ली में भारत को 7 विकेट से हराया था। दोनों टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत पिछले साल हैदराबाद में हुई थी। उस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 133 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी।
भारत और बांग्लादेश दोनों देशों की संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11:
सैफ हसन, तंजिद हसन, लिटन दास (कप्तान), तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, जाकिर अली, मेहदी हसन, नासुम अहमद, तस्किन अहमद, तंजिम हसन और मुस्तफिजुर रहमान।
कब और कहां देखें मैच?

भारत और बांग्लादेश के बीच यह महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब से कुछ देर बाद भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप के जरिए लाइव देखा जा सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H