रामपुर. जेल से रिहा होने के बाद सपा नेता आजम खान के बसपा में जाने की अटकलें लगाई जा रही थी. जिस पर आजम खान ने ब्रेक लगा दिया है. आजम खान ने बसपा में जाने की खबरों को सिरे से नकारते हुए कहा, क्या मैं बेवकूफ दिखता हूं. मैं समाजवादी पार्टी में हूं. मैं बिकाऊ नहीं हूं. आग न लगाओ. अखिलेश यादव नेताजी की औलाद हैं और मुझे अजीज़.

इसे भी पढ़ें- ‘साढ़े सात सौ सालों में मुगलों और…’ मंत्री संजय निषाद का बड़ा बयान, आजम खान और ‘आई लव मुहम्मद’ कैंपेन को लेकर जो कहा…

बता दें कि सपा नेता आजम खान के ऊपर कुल 104 मामले दर्ज हैं. 12 मामलों में फैसला आ चुका है. कुछ मामलों में आजम खान को सजा हुई है तो कुछ मामले में बरी हो गए हैं. वहीं बाकी के 72 मामलों में आजम खान को कोर्ट से जमानत मिल गई है, जिससे उनकी रिहाई संभव हो पाई.

इसे भी पढ़ें- PDA पाठशाला खुलने के डर से, अब… हेडमास्टर की पिटाई पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, जानिए ऐसा क्या कह दिया?

आजम खान का विवादों से गहरा नाता

आजम खान का विवादों से गहरा नाता रहा है. आजम पर सदन में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने से लेकर अधिकारियों के साथ गलत व्यवहार करने और चुनाव के दौरान आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगता रहा है. 2019 के चुनाव में चुनाव आयोग ने आजम पर 2 बार प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाया था. हालांकि, चुनाव में आजम को जीत मिली थी. लेकिन 2022 में भड़काऊ भाषण देने के बाद 2 साल साल की सजा हुई थी और आजम की सदस्यता चली गई थी.

साल 2019 में बाद डूंगरपुर प्रकरण में कई अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए. जिसमें लोगों के जबरन मकान खाली कराए गए. उनसे मारपीट की गई उनके मकान को तोड़ दिया गया. इस तरह के कई मुकदमे दर्ज हुए थे, जिसमें आरोप था कि आजम खान के इशारे पर उनके साथ मारपीट की गई. उनके मकान तोड़े गए और जबरन घर खाली किए गए और लूटपाट की गई थी.