Asia Cup 2025 के जोश और रोमांच के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने क्रिकेट जगत को चौंका देने वाला निर्णय लिया है। आईसीसी ने अमेरिका क्रिकेट बोर्ड (USAC) की सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह फैसला 23 सितंबर को हुई आईसीसी बोर्ड की वर्चुअल मीटिंग में लिया गया।

आईसीसी के इस कदम ने अमेरिकी क्रिकेट में भूचाल ला दिया है, हालांकि राहत की बात यह है कि अमेरिका की राष्ट्रीय टीम अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 में खेलती नजर आएगी।

क्यों लिया गया सस्पेंशन का फैसला?

सूत्रों के अनुसार, पिछले कई महीनों से अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड को लेकर आईसीसी को शिकायतें मिल रही थीं। शासन प्रणाली में पारदर्शिता की कमी, चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ियां और कुछ खास व्यक्तियों के हित साधने के आरोप लगातार उठ रहे थे।

पिछले साल श्रीलंका में हुई आईसीसी वार्षिक कॉन्फ्रेंस में USAC को सुधार संबंधी नोटिस भेजा गया था। इस साल सिंगापुर में हुई वार्षिक बैठक में बोर्ड को तीन महीने का समय दिया गया कि वह अपने ढांचे को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाए। आईसीसी ने बोर्ड और इसके चेयरमैन वेणु पिसिके को कई चेतावनियां दीं, लेकिन अपेक्षित सुधार लागू नहीं किए गए।

इसी बीच बोर्ड के अंदर चुनाव प्रक्रिया को लेकर कई अनियमितताओं की शिकायतें सामने आईं। उम्मीदवारों के चयन में मनमानी और प्रक्रिया में हेरफेर की खबरों ने स्थिति और गंभीर बना दी।

चेयरमैन पिसिके पर उठ रहे सवाल

यूएसए क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन वेणु पिसिके पर सबसे ज्यादा उंगलियां उठ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने न केवल अपने पद से हटने से इनकार किया है, बल्कि अन्य प्रमुख पदाधिकारियों को भी इस्तीफा न देने की सलाह दी है। पिसिके ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कहा कि सस्पेंशन के संबंध में अभी तक उन्हें आईसीसी की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

ओलंपिक पर असर नहीं

आईसीसी के इस निर्णय का लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स 2028 पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। मेजबान होने के नाते अमेरिका क्रिकेट टीम को स्वचालित रूप से उन छह टीमों में जगह मिल सकती है, जो ओलंपिक क्रिकेट में हिस्सा लेंगी। अमेरिकी ओलंपिक और पैरालंपिक समिति (USOPC) भी बोर्ड में बदलावों की पक्षधर रही है और इस मामले में आईसीसी से सहमत है। यानी साफ है कि बदलाव की मांग केवल अंतरराष्ट्रीय निकाय की नहीं, बल्कि अमेरिका की खेल संस्था की भी है।

गौरतलब है कि अमेरिका में क्रिकेट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, खासकर मेजर लीग क्रिकेट (MLC) की सफलता के बाद। ऐसे में बोर्ड पर यह सस्पेंशन अमेरिकी क्रिकेट के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। अब देखना होगा कि आईसीसी और USOPC के दबाव के बीच क्या बोर्ड अपनी संरचना में सुधार कर पाता है या चेयरमैन पिसिके और उनकी टीम के हटने के बाद नया प्रशासन सामने आता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H