टुकेश्वर लोधी, आरंग. नेशनल हाईवे 53 स्थित महानदी में पुल के नीचे एक युवक पानी के तेज बहाव के बीच फंसा हुआ है। इसकी जानकारी मिलते ही आरंग पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। अंधेरा होने और तेज बहान के कारण युवक का रेस्क्यू करने में बचान दल को थोड़ी दिक्कत हो रही। पूरा मामला आरंग के पारागांव का है।

आज सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण आरंग क्षेत्र में कई जगह जलभराव की स्थिति है। महानदी का जल स्तर भी बढ़ गया है। युवक के महानदी में फंसने की सूचना पर आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह अपने स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे हैं। एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची है।

बचाव दल महानदी में फंसे युवक के पास किसी तरह से पहुंचने का प्रयास कर रहा है। युवक किस वजह से वहां पहुंचा ये वही बता सकता है। अंधेरा होने और तेज बहाव होने के कारण युवक का रेस्क्यू करने में बचाव दल को थोड़ी दिक्कत हो रही है।फिलहाल युवक सुरक्षित है और वह इशारे से बचाव दल को संकेत दे रहा है। निसदा डैम का गेट बंद कर युवक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

देखें वीडियो –