किशनगंज। निदेशालय राजस्व खुफिया (DRI) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के किशनगंज जिले में सोना तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना पर हुई इस छापेमारी में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 48 विदेशी सोने के बिस्कुट बरामद हुए, जिनका कुल वजन 5619 ग्राम है। इनकी अनुमानित कीमत 6.29 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

जूतों में छिपाकर ला रहे थे सोना

जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि तस्कर बेहद चालाकी से इस सोने को छुपाकर ला रहे थे। बरामद सोना उनके जूतों के अंदर विशेष तरीके से फिट किया गया था। सुरक्षाबलों की चौकसी से पहले ही DRI टीम को इसकी भनक लग गई और सही वक्त पर उन्हें पकड़ लिया गया।

अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ा मामला

DRI की शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह मामला एक बड़े अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी रैकेट से जुड़ा है। तस्कर विदेशी सोना बांग्लादेश-नेपाल की सीमा से भारत में लाते थे और फिर इसे अलग-अलग राज्यों में खपाने की योजना बना रहे थे। अधिकारियों का मानना है कि इसमें कई अन्य राज्यों के तस्करों की भी संलिप्तता हो सकती है।

गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी

गिरफ्तार चारों आरोपियों से DRI अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस रैकेट के और भी बड़े चेहरों का खुलासा जल्द होगा। DRI की टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह सोना कहां से आया और इसे किसके पास पहुंचाना था।

लगातार बढ़ रही है सोना तस्करी

बिहार-झारखंड और पूर्वोत्तर राज्यों के रास्ते पिछले कुछ वर्षों से सोना तस्करी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के नजदीक होने के कारण किशनगंज, अररिया और पूर्णिया जैसे इलाके तस्करों के लिए सबसे सुरक्षित माने जाते हैं। DRI की यह कार्रवाई तस्करों के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकती है।

अधिकारियों का बयान

DRI अधिकारियों ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाली इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि अगर कहीं संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत इसकी सूचना सुरक्षा एजेंसियों को दें।