अनिल सक्सेना, रायसेन। Raisen News: जिले के ब्यावरा गांव निवासी 62 साल के हरि सिंह अपने बेटे विनोद की पीठ पर लदकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। हरि सिंह के दोनों पैर साल 2007 में हुए सड़क हादसे में कट गए थे। तब से लेकर अब तक वे ट्राईसाइकिल के सहारे ही चल-फिरने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

तीसरी बार कलेक्ट्रेट में आवेदन लेकर आए

हरि सिंह ने बताया कि वे तीसरी बार कलेक्ट्रेट में आवेदन लेकर आए हैं। इसके पहले भी कई शिविरों और कार्यक्रमों में ट्राईसाइकिल की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें कोई मदद नहीं मिली। मजबूरी में उनका बेटा ही उन्हें पीठ पर उठाकर सरकारी दफ्तरों तक ले जाता है।

बिना ट्राईसाइकिल कठिन हो गया जीवन

उन्होंने कहा कि बिना ट्राईसाइकिल के उनका जीवन बेहद कठिन हो गया है। वे रोजमर्रा की जरूरतों के लिए दूसरों पर आश्रित रहने को मजबूर हैं। अब उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उन्हें ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे अपने पैरों पर न सही, कम से कम पहियों के सहारे खड़े हो सकें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H