पटना। लंबे इंतजार के बाद राजधानी पटना को मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है। बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इसी महीने यानी सितंबर के अंत तक पटना मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
पहले चरण में 6.20 किलोमीटर का संचालन
मंत्री ने बताया कि मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम चरण में प्राथमिक कॉरिडोर पर आईएसबीटी से मलाही पकड़ी तक कुल पांच स्टेशन पर परिचालन शुरू होगा। इस रूट की लंबाई 6.20 किलोमीटर होगी और इसमें जीरो माइल भूतनाथ तथा खेमनीचक स्टेशन भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस कॉरिडोर पर ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी हो चुकी है और यात्री सेवाएं जल्द उपलब्ध होंगी।
फेज-2 में जुड़ेगा बिहटा और एम्स
जीवेश कुमार ने जानकारी दी कि परियोजना के दूसरे चरण में बिहटा, एम्स और पटना के अन्य महत्वपूर्ण इलाकों को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इससे राजधानी में यातायात दबाव कम होने के साथ-साथ यात्रियों को आधुनिक और सुरक्षित परिवहन का विकल्प मिलेगा।
कचरा मुक्त बिहार का दावा
स्वच्छता ही सेवा-2025 कार्यक्रम में मंत्री ने विभाग की उपलब्धियां गिनाते हुए दावा किया कि अगले एक साल के भीतर बिहार पूरी तरह कचरा मुक्त राज्य बन जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले शहर गंदगी और कचरे के ढेर के कारण बदनाम थे लेकिन अब कई शहर स्वच्छता रैंकिंग में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।
नल-जल योजना से बदला हालात
जीवेश कुमार ने बताया कि 2011 के सर्वे में राज्य के शहरी क्षेत्रों में केवल 3.26 लाख घरों तक ही पेयजल की आपूर्ति होती थी। लेकिन अब मुख्यमंत्री शहरी नल-जल योजना, शहरी पेयजल निश्चय योजना और अमृत योजना के चलते यह संख्या बढ़कर 29.68 लाख घरों तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि शहरीकरण की रफ्तार के साथ लोगों को मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं।
त्योहारों पर स्वच्छोत्सव
देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जबकि बिहार में इसे 17 सितंबर से 29 अक्टूबर तक स्वच्छोत्सव के रूप में डेढ़ महीने तक मनाने का निर्णय लिया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें

