मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां उत्तराखंड परिवहन निगम की बस ने बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 युवती और युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

2 युवती और युवक की दर्दनाक मौत

यह पूरा मामला जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र का है। जहां केसर होटल के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की तेज रफ्तार बस ने बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि हादसे में 2 युवती और युवक की दर्दनाक मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: आशिकी पड़ी भारी! प्रेमिका से मिलने गई प्रेमी को ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा, VIDEO देख सहम जाएगा दिल

छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने उत्तराखंड परिवहन बस कब्जे में ले ली है। हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।