UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में मानसून की वापसी शुरू हो गई है. राज्य में बारिश का सिलसिला लगभग थम गया है. हालांकि कहीं-कहीं पर हल्की बौछारें पड़ रही है. लेकिन ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम पूरी तरह साफ है. जिसकी वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में भी मौसम शुष्क बने रहने वाला है. जिससे लोगों को गर्मी झेलनी पड़ सकती है. इसी तरह आज भी प्रदेश का मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. पश्चिमी यूपी में गर्मी पड़ेगी. तो वहीं पूर्वी यूपी में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक 26 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं 27, 28 और 29 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बौछार पड़ने की संभावना है. विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश के जिलों से मानसून की पूरी तरह से वापसी हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 25 September: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

बिजनौर से 27 सितंबर, आगरा से 28 सितंबर, बरेली से 29 सितंबर, झांसी और मैनपुरी से 30 सितंबर को मौसम वापसी की औसत सामान्य तिथि है. तो वहीं कानपुर और लखनऊ से मानसून 3 अक्टूबर को वापस जा सकता है. इसी क्रम में प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी से 4 अक्टूबर को मानसून की वापसी हो सकती है.