रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दोपहर 12 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे. यहां सीएम पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे.
राजीव भवन में आज युवा कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस
रायपुर. युवा कांग्रेस आज कई मामलों को लेकर दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. राजीव भवन में आयोजित होने वाली इस पीसी में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी अमित पठानिया, प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस आकाश शर्मा शामिल होंगे.

आज से नए व्याख्याताओं के स्कूल आवंटन के लिए ओपन काउंसिलिंग
रायपुर. शिक्षकों के पदोन्नति आदेश पिछले दिनों जारी किए गए। नए व्याख्याताओं के पदांकन के लिए स्कूलों का आवंटन होगा। इसके लिए ओपन काउंसिलिंग 25 से 28 सितंबर तक शासकीय शिक्षा महाविद्यालय परिसर, शंकर नगर रायपुर में आयोजित की जाएगी। पहले दिन 25 सितंबर को संस्कृत और गणित विषय के लिए काउंसिलिंग होगी। 26 को राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, इतिहास, भौतिकी, जीव विज्ञान, वाणिज्य, भूगोल और रसायन के लिए होगी। 27 सितंबर को हिंदी और अर्थशास्त्र के लिए काउंसिलिंग होगी। 25, 26 और 27 सितंबर को अनुपस्थित रहने वाले व्याख्याता 28 सितंबर की काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ की वेबसाइट पर जारी की गई है।
जूनियर इंडिया हॉकी टीम में अनिशा का चयन
रायपुर। ऑस्ट्रेलिया में 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच में भाग लेने के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम रवाना हो गई है। इस टीम में छत्तीसगढ़ की अनिशा साहू का चयन इंडियन जूनियर वूमेन्स स्क्वॉड फॉर ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए किया गया है। यह टूर आने वाले समय में आयोजित जूनियर महिला वर्ल्ड कप 2025 की तैयारियों को लेकर किया जा रहा है। इस 24 सदस्यीय टीम में से ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों का चयन दिसंबर में होने वाले हॉकी जूनियर महिला विश्वकप के लिए किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया में देश की महिला हॉकी टीम पांच मैच खेलेगी। इस दौरे में भारत अपने पहले तीन मैच ऑस्ट्रेलिया जूनियर महिला टीम के खिलाफ खेलेगा। उसके बाद स्थानीय टीम कैनबरा चिल के खिलाफ दो मैच भारतीय हॉकी टीम खेलेगी।
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज आज
दुर्ग। छत्तीसगढ़ की 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज गुरुवार से दुर्ग-भिलाई में हो रहा है। पहली बार सीबीएसई स्कूलों के खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल नहीं होंगे। अब तक लॉन टेनिस, फेंसिंग और टेबल टेनिस जैसे खेलों में सीबीएसई स्कूलों का दबदबा रहता था, लेकिन पहली बार सरकारी और ग्रामीण स्कूलों के बच्चों को मौका मिला है। 25 से 28 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 5 संभाग के खिलाड़ी शामिल होंगे। इसमें रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर और दुर्ग के कुल 935 खिलाड़ी और 150 ऑफिशियल हिस्सा ले रहे हैं। खिलाड़ियों की ठहरने की व्यवस्था आसपास के निजी स्कूलों में की गई है। यह आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा के निर्देशन में हो रहा है।
सिकासार बांध लबालब, छोड़ा जा रहा 50 हजार क्यूसेक पानी
गरियाबंद. जिले में दो दिनों से हो रही बारिश से सिकासार बांध लबालब हो गया है. नदी-नाले उफान पर है. सिकासार बांध से 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इसके चलते प्रशासन ने तटीय और निचले इलाकों के गांवों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. बांध में कैचमेंट एरिया से लगातार पानी की आवक बनी हुई है. राजिम त्रिवेणी संगम का भी जल स्तर बढ़ गया है. लक्ष्मण झूले के ऊंचाई के नजदीक जल स्तर पहुंच गया है.
दुर्गा कॉलेज में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
रायपुर. छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा विभाग ने इस साल की राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी दुर्गा महाविद्यालय रायपुर को सौंपी है। इस प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के पूर्व छात्र और राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी शशि बघेल शामिल हुए। इस आयोजन में रायपुर सेक्टर सहित कुल 11 जोन की 11 टीमें भाग लेंगी, जिसमें कुल 10 मैच खेले जाएगे। इसमें से विश्वविद्यालय की टीमों का चयन किया जाएगा। डॉ. बसंत अग्रवाल (प्रतियोगिता पर्यवेक्षक) ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लागू किए गए दो नए नियमों पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि अब टीम में पहले की बजाय 12 की जगह 14 खिलाड़ी शामिल किए जा रहे हैं और पहले के 10 सेक्टर की बजाय इस बार 11 सेक्टर की टीमें हिस्सा ले रही है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें