ग्लोबल स्टार प्रियांका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति और अमेरिकी सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) ने बुधवार को भारत में नया विस्तार करते हुए को-फाउंडेड एनजीओ का ऐलान किया है. निक भारत के स्थानीय ऑर्गनाइजेशन के साथ मिलकर डायबिटीज से पीड़ित युवाओं की मदद का काम करेंगे.

क्या है इस एनजीओ का मकसद?
‘बियॉन्ड टाइप 1’ (Beyond Type 1) संगठन की स्थापना डायबिटीज को लेकर पुरानी धारणाओं को तोड़ने के मकसद से की गई है. इसका उद्देश्य यह भी है कि डायबिटीज के बाद एजुकेश, मजबूत सपोर्ट सिस्टम और देखभाल न सिर्फ शारीरिक, बल्कि मानसिक सेहत के लिए भी बहुत जरूरी है.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
भारतीय संगठनों के साथ मिलकर काम
बता दें कि ‘बियॉन्ड टाइप 1’ (Beyond Type 1) की सीईओ डेबोरा डुगन (Deborah Dugan) ने एक बयान में कहा, ‘भारत में अपने विस्तार के रूप में हम उन स्थानीय संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जो हर दिन इन प्रणालियों का निर्माण कर रहे हैं. हम उस समुदाय के साथ खड़े हैं, जो पहले से ही डायबिटीज पीड़ितों के लिए जीवन के अर्थ में बदलाव कर रहे हैं और सकारात्मकता ला रहे हैं.
Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …
प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो प्रियांका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों वे अपनी आगामी अमेरिकी कॉमेडी फिल्म, ‘जजमेंट डे’ (Judgment Day) को लेकर सुर्खियों में हैं. इसके अलावा वे एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ (एसएसएमबी 28) में भी नजर आ सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक