Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में आज सुबह से ही दबाव का माहौल है. सेंसेक्स ने −188.02 (0.23%) अंक से ज्यादा का गोता लगाया और 81,527.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी पीछे नहीं रहा और लगभग −52.50 (0.21%) अंक की गिरावट के साथ 25,004.40 के स्तर तक फिसल गया.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि सिर्फ 10 कंपनियों में तेजी दर्ज की गई. निवेशकों को सबसे ज्यादा झटका ऑटो, आईटी और बैंकिंग शेयरों से लगा है, जहां लगातार बिकवाली देखी जा रही है. वहीं, FMCG और एनर्जी शेयरों में हल्की बढ़त ने बाजार के गिरते मूड को आंशिक सहारा देने की कोशिश की है.

Also Read This: Google ने लांच किया नया AI टूल, अब आइडिया बनेगा विजुअल रियलिटी

Share Market Update
Share Market Update

ग्लोबल मार्केट का असर (Share Market Update)

ग्लोबल मार्केट्स भी निवेशकों का भरोसा नहीं जगा पाए. जापान का निक्केई 0.20% चढ़कर 45,719 पर पहुंचा. कोरिया का कोस्पी 3,471 पर लगभग फ्लैट कारोबार कर रहा है. हांगकांग का हैंगसेंग 0.32% ऊपर 26,603 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.15% बढ़कर 3,859 पर ट्रेड कर रहा है.

अमेरिकी बाजार की कल की गिरावट का भी असर भारतीय बाजार पर दिखा. डाउ जोन्स 0.37% गिरकर 46,121 पर बंद हुआ. नैस्डैक कंपोजिट 0.33% टूटा. S&P 500 में 0.28% की गिरावट रही.

Also Read This: सस्ते iPhone का टूटा सपना: Flipkart ने कैंसिल किए ऑर्डर, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी

कल की गिरावट से उभरा आज का डर (Share Market Update)

24 सितंबर को भी बाजार ने निवेशकों को झटका दिया था. उस दिन सेंसेक्स 386 अंक लुढ़ककर 81,716 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 113 अंक टूटकर 25,057 तक गिर गया था. लगातार दूसरे दिन गिरावट ने निवेशकों के मन में यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या बाजार अब लंबी मंदी की ओर बढ़ रहा है, या ये केवल एक शॉर्ट-टर्म करेक्शन है?

Also Read This: धांसू सब्सक्रिप्शन के बाद भी लिस्टिंग पर झटका, एलुमिनियम वायर रॉड बनाने वाली कंपनी का आईपीओ से निवेशक पहले दिन घाटे में !