कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सी-2 कोच में गुरुवार को एक नशेड़ी युवक और युवती ने जमकर हंगामा मचा दिया। शराब के नशे में धुत दोनों ने यात्रियों से बहस की कोशिश की, जिससे पूरे कोच में तनाव फैल गया। यात्रियों के विरोध पर दोनों और उग्र हो गए, लेकिन अन्य यात्रियों की सूझबूझ से मामला बढ़ने से पहले ही शांत हो गया।
READ MORE: दर्दनाक हादसा: दुर्गा पंडाल में करंट लगने से दो मासूम बच्चों की मौत, लोहे के पोल को छूते ही चली गई जान, अवैध बिजली कनेक्शन पर उठे सवाल
घटना उस समय की है जब ट्रेन झांसी के आसपास चल रही थी। परेशान यात्रियों ने तुरंत झांसी रेलवे कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराई। कंट्रोल रूम ने फौरन रेल सुरक्षा बल (RPF) को सूचना दी। ट्रेन के ग्वालियर स्टेशन पहुंचते ही RPF ने दोनों आरोपी युवक-युवती को हिरासत में ले लिया। आरपीएफ ने दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाकर मेडिकल टेस्ट कराया, जिसमें प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई कि वे कोच के अंदर ही शराब पीकर यात्रा कर रहे थे।
READ MORE: इंदौर में प्रॉपर्टी कारोबारी को मारी गोली: फिल्मी स्टाइल में हेलमेट पहनकर आए बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, अस्पताल में भर्ती
यात्रियों की शिकायत पर रेलवे अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है। रेलवे अधिकारियों ने इस घटना पर यात्रियों से अपील की है कि ऐसी संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत शिकायत करें, ताकि ट्रेन यात्रा सुरक्षित बनी रहे। वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों में ऐसी बेअदबी की घटनाएं दुर्लभ हैं, लेकिन यह मामला रेल सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें