देहरादून. उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा लगातार सवालों के घेरे में है. छात्र और विपक्ष लागातार इसे लेकर सरकार पर हमलावर है. छात्र पेपर लीक को लेकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. UKSSSC पेपर लीक प्रकरण में धामी सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. इन सबके बीच उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की ओर से नए वर्ष के लिए प्रस्तावित परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है. इसमें 12 विभागों की परीक्षाओं को शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें- अब होगा दूध का दूध, पानी का पानी! UKSSSC पेपर लीक मामले में धामी सरकार का बड़ा फैसला, गड़बड़ी की जांच करेगी SIT
उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश की परीक्षा 19 से 22 जनवरी 2026 तक, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज की मुख्य वस्तुनिष्ट प्रकार परीक्षा 25 जनवरी 2026, समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 31 जनवरी 2026, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज की परीक्षा आठ फरवरी 2026, अपर निजी सचिव परीक्षा 14 मार्च 2026, अधिक्षिका परीक्षा 23 मार्च 2026 को होगी.
इसे भी पढ़ें- नकल और भाजपा का रिश्ता प्रगाढ़ होता जा रहा है… सरकार पर फिर बरसे रावत, कहा- कहीं न कहीं भाजपा की झुंडली-मंडली का नाम सामने आ रहा है
प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज की परीक्षा पांच अप्रैल 2026, सहायक निदेशक परीक्षा 12 अप्रैल 2026, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज की परीक्षा 26 अप्रैल 2026, पीसीएस (अवर) की प्रारंभिक परीक्षा 17 मई को होगी. प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा 14 जून 2026, पीसीसी (प्रवर) की प्रारंभिक परीक्षा 5 जुलाई 2026 को होगी. अभ्यर्थी परीक्षाओं के लिए अधिक जानकारी आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर देख सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें