CDS Anil Chauhan On 1962 India-China War: 1962 के भारत-चीन युद्ध पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने बड़ा बयान दिया है। CDS अनिल चौहान ने कहा कि भारत-चीन के बीच हुए 1962 के युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का इस्तेमाल किया होता तो इससे चीन के हमले की गति को रोका जा सकता था। हालांकि तत्कालिन सरकार ने इसकी मंजूरी नहीं दी। चौहान ने कहा कि उस समय चीन के साथ युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना के इस्तेमाल को उस समय तनाव बढ़ाने वाला कहा जा सकता था। मौजूदा समय में ऐसा नहीं है। हमने यह ऑपरेशन सिंदूर में भी देखा है।
सीडीएसन ने यह टिप्पणी पुणे में दिवंगत लेफ्टिनेंट जनरल एस पी पी थोराट की संशोधित आत्मकथा Reveille to Retreat के विमोचन के दौरान की। इस दौरान उनके रिकॉर्डेड वीडियो संदेश को प्रसारित किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल थोराट भारत और चीन युद्ध से पहले पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे।
सीडीएस चौहान ने कहा कि फॉरवर्ड पॉलिसी को लद्दाख और NEFA (उत्तर-पूर्वी सीमा एजेंसी) या मौजूदा अरुणाचल प्रदेश पर एकसमान लागू नहीं करना चाहिए था। उन्होंने तर्क दिया कि दोनों क्षेत्रों के विवाद और भूभाग पूरी तरह अलग है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सुरक्षा स्थिति बदल गई है और युद्ध का स्वरूप भी बदला है।
सीडीएस चौहान ने कहा कि 1962 युद्ध के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल थोराट ने भारतीय वायुसेना का इस्तेमाल करने के बारे में सोचा था, लेकिन तत्कालीन सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी। 1962 के युद्ध के दौरान इससे काफी फायदा होता। वायुसेना के इस्तेमाल से चीनी आक्रमण की गति काफी धीमी हो जाती, जिससे थल सेना को तैयारी के लिए काफी समय मिल जाता।
बता दें कि केंद्र सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान का कार्यकाल आठ महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब वह 30 मई 2026 तक या फिर अगला आदेश आने तक इस पद पर बने रहेंगे। केंद्र ने यह आदेश 24 सितंबर 2025 को जारी किया था। जनरल अनिल चौहान को 28 सितंबर 2022 को CDS नियुक्त किया गया था। 1961 में जन्मे चौहान ने नेशनल डिफेंस एकेडमी, खड़कवासला और इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून से अपनी सैन्य शिक्षा प्राप्त की।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक