Telge Projects IPO: भारतीय शेयर बाजार में एक नया मौका दस्तक दे रहा है. पुणे की इंजीनियरिंग डिजाइन कंपनी Telge Projects Ltd का एसएमई IPO आज यानी 25 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. यह इश्यू 29 सितंबर तक खुला रहेगा. निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 30 सितंबर को मिलेगा और कंपनी के शेयर 3 अक्टूबर को बीएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे. लेकिन बड़ा सवाल है, क्या यह IPO निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देगा या ग्रे मार्केट की खामोशी संकेत दे रही है किसी ठंडी शुरुआत का?
Also Read this: FII भी क्यों लट्टू हो रहे इस एनर्जी स्टॉक पर? कंपनी ने ₹300 करोड़ का उठाया बड़ा कदम!

इश्यू साइज और प्राइस बैंड (Telge Projects IPO)
- Telge Projects इस IPO के जरिए लगभग ₹27.24 करोड़ जुटाने जा रही है.
- यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश है, यानी इसमें कोई सेलिंग शेयरहोल्डर नहीं है.
- कुल 26 लाख नए शेयर निवेशकों को ऑफर किए जा रहे हैं.
- प्राइस बैंड ₹95 से ₹105 प्रति शेयर तय किया गया है.
- रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए लॉट साइज 1200 शेयर है.
- न्यूनतम निवेश राशि अपर बैंड पर करीब ₹2.52 लाख बैठेगी.
IPO का उद्देश्य (Telge Projects IPO)
- कंपनी जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपने बिज़नेस को विस्तार देने के लिए करने वाली है.
- पुणे में नया ऑफिस खरीदने पर लगभग ₹8.73 करोड़ खर्च होंगे.
- कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन पर लगभग ₹2.44 करोड़.
- मैनपावर भर्ती के लिए भारत में ₹4.18 करोड़ और अमेरिका स्थित सब्सिडियरी में ₹4.86 करोड़ का उपयोग होगा.
- शेष राशि का इस्तेमाल जनरल कॉरपोरेट पर्पज़ के लिए होगा.
Also Read this: कर्ज के जाल से कैसे निकलें? जानिए वो स्मार्ट रास्ते जो बदल सकते हैं आपकी जिंदगी
कंपनी प्रोफाइल और बिजनेस (Telge Projects IPO)
- 2018 में स्थापित Telge Projects Ltd इंजीनियरिंग डिजाइन सेवाओं की एक प्रमुख कंपनी है.
- कंपनी EPC फर्मों, कॉन्ट्रैक्टर्स और फैब्रिकेटर्स को डिज़ाइनिंग और BIM जैसी हाई-टेक सेवाएं देती है.
- इसके प्रोजेक्ट्स ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूके, सिंगापुर, मलेशिया और 11 अन्य देशों में सफलतापूर्वक पूरे हुए हैं.
- अमेरिका में इसकी सब्सिडियरी Telge Projects Inc. भी मौजूद है.
सेवाओं में शामिल हैं:
- Building Information Modeling (BIM)
- Structural Engineering Design
- 2D Drafting
- Architectural Services
Also Read this: कौन बनेगा आज शेयर बाजार का ‘गेमचेंजर’? ये 7 स्टॉक क्यों हैं आज रडार पर?
वित्तीय प्रदर्शन (Telge Projects IPO)
- कंपनी के वित्तीय आंकड़े हाल ही में निवेशकों का ध्यान खींच रहे हैं.
- FY24 के मुकाबले FY25 में रेवेन्यू 105% बढ़कर ₹25.65 करोड़ पर पहुँच गया.
- प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) भी 103% उछलकर ₹5.38 करोड़ पर पहुँच गया.
- कंपनी की नेटवर्थ FY25 में ₹11.34 करोड़ हो गई, जबकि FY24 में यह सिर्फ ₹4.66 करोड़ थी.
- कुल एसेट्स भी FY24 के ₹10.37 करोड़ से दोगुना होकर ₹25.56 करोड़ पर पहुंच गए.
- हालांकि, इसी अवधि में कंपनी का कर्ज बढ़कर ₹9.38 करोड़ हो गया है, जो निवेशकों के लिए रिस्क फैक्टर हो सकता है.
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)
चौंकाने वाली बात यह है कि इस IPO का GMP (Grey Market Premium) अभी शून्य रुपये है. यानी फिलहाल अनलिस्टेड मार्केट में इस शेयर के प्रति उत्साह नहीं दिख रहा. यह संकेत देता है कि शुरुआती लिस्टिंग गेन की संभावना फिलहाल कम है.
Telge Projects IPO एक उभरती हुई इंजीनियरिंग डिजाइन कंपनी का ऑफर है, जिसने पिछले सालों में शानदार ग्रोथ दिखाई है. लेकिन उच्च निवेश राशि, बढ़ता कर्ज और जीरो GMP इसे थोड़ा रिस्की भी बना रहे हैं. शॉर्ट-टर्म गेन चाहने वाले निवेशक शायद हिचकिचाएँ, जबकि लॉन्ग-टर्म विज़न वाले निवेशकों को यह कंपनी ग्लोबल ऑपरेशंस और तेजी से बढ़ते राजस्व के कारण आकर्षित कर सकती है.
Also Read this: अब लोन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे बैंक के चक्कर! तेज, आसान और बिना झंझट के घर बैठे पाएं पर्सनल लोन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें