Asia Cup 2025: इन दिनों यूएई में एशिया कप 2025 की धूम है. टीम इंडिया ने लगातार 5 मैच जीतकर फाइनल में एंट्री कर ली है. हालांकि इस सीजन टीम इंडिया ने एक बड़ी गलती कर दी है, जिसकी फैंस को उम्मीद नहीं थी. इस गलती पर यकीन करना भी मुश्किल हो रहा है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया को फाइनल में एक गलती भारी पड़ सकती है. ये वही गलती है, जिसने भारतीय टीम को सभी टीमों में पीछे कर दिया है. जी हां, इस बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भले ही टीम लगातार मैच जीत रही है और अजेय रहते हुए फाइनल में एंट्री कर गई है, लेकिन खिताबी जंग से पहले उस गलती ने सभी की टेंशन बढ़ा दी है, जिसने टीम पर एक कलंक लगा दिया है. ये कलंक है, सबसे ज्यादा कैच छोड़ने का है. एशिया कप 2025 में अगर किसी टीम ने सबसे ज्यादा कैच टपकाए हैं तो वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया है.

टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के तीनों मैच जीतकर सुपर 4 में एंट्री मारी थी. फिर सुपर 4 में पहले पाकिस्तान को हराया और फिर 24 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री कर ली है. बैटिंग और बॉलिंग में भले ही सूर्या ब्रिगेड कमाल रही है, लेकिन फील्डिंग में उसने सभी को निराश किया है. सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी फील्डिंग में लगातार लचर प्रदर्शन कर रही है.

भारतीय टीम ने टपकाए इतने कैच

आपको जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया ने इस एशिया कप में सबसे ज्यादा 12 कैच टपकाए हैं. अगर फाइनल में खराब फील्डिंग हुई तो ट्रॉफी जीत की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है. अब देखना होगा कि टीम इंडिया खिताबी जंग में इस गलती को कैसे ठीक करेगी.

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ कितने कैच छोड़े?

मौजूदा एशिया कप 2025 में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. ग्रुप स्टेज में 4 टीमें बाहर हो गई थीं. अब तक 16 मैच खत्म हो चुके हैं. इतने मैचों के बाद सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीमों में भारत पहले नंबर पर है. कुल 5 मैचों में यह कैच ड्रॉप हुए हैं. हैरानी की बात ये है कि बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने 5 कैच छोड़े. दूसरे नंबर पर हांगकांग है, जिसने 3 मैचों में 11 कैच टपकाए थे.

एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम

कैच छोड़ने से इतर टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड बना दिया. अब भारतीय टीम एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है. चाहे टी20 हो या वनडे हो. भारत ने सभी फॉर्मेट के एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीत लिए हैं. भारत ने 70 मैचों में 48 जीत दर्ज कीं और श्रीलंका को पछाड़ दिया, जिसने 71 मैचों में 47 मैच जीते थे.